Congress Workers Demonstrated : मणिपुर हिंसा यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

0
298
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनाल लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनाल लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन

Aaj Samaj (आज समाज), Congress Workers Demonstrated, करनाल,24 जुलाई, इशिका ठाकुर :
मणिपुर हिंसा यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनाल लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन उपायुक्त को राष्ट्रीयपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

बेटियां को न्याय दिलाने की मांग की

मणिपुर मे वहां की बेटियों के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद प्रदेश में वहां के कानून व्यवस्था को लेकर काफी रोष बना हुआ है और इस अमानवीय घटना के खिलाफ आज हरियाणा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने करनाल में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और उसके बाद जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा और वहां की सरकार को तत्कालीन प्रभाव से भंग करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग बात की और वहां बेटियां को न्याय दिलाने की मांग की।

कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस करनाल के सदस्य ज्ञापन के माध्यम से मणिपुर में हो रहें नरसंहार व वहा की महिलाओं के उपर हो रहे घिनोने अत्याचार की तरफ ध्यान व राष्ट्रपति साशन लागु करने के लिए ये ज्ञापन हम महामहिम राष्ट्रपति के नाम दे रहे है जो पिछले एक हफते से वहा के नरसंहार व महिलाओं के साथ, बच्चियों से दरिंदगी भरे बल्तकार व नग्न अवस्था में बच्चीयों व महिलाओं को गलीयो व बजारों में घुमाया गया, ये देखकर हर हिंदुस्तानी का सर शर्म से झुक जाता है। उन्होंने बोलते हुए कहा कि क्या बाल विकास आयोग, महिला आयोग, मानव अधिकार आयोग व केन्द्र की सरकार को अभी तक पता नही लगा या किसी निती के तहत सब मोन है। ये वही भारत देश है जिसकी आजादी के लिये शहीद आजम भगत सिंह, राज गुरू सुखदेव लाला लाजपतराय , महात्मा गांधी , इन्द्रा गांधी व राजीव गांधी ने अपने प्राण त्यागे लेकिन देश नहीं टुटने दिया, लेकिन अब जो मणिपुर में चल रहा है। इससे लगता है कि शायद वह हिस्सा देश से लगे है

राष्ट्रपति के नाम का दिया ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक खुराना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मणिपुर में देश की बेटियों के साथ हो रहे अमानवीय कृत्य के खिलाफ भारत सरकार को कोई सख्त एक्शन लेना चाहिए और उनको न्याय दिलाना चाहिए,  इसके चलते आज हरियाणा कांग्रेस की तरफ से करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया गया,  उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि कृप्या आप तुरन्त मणिपुर की तरफ ध्यान दे वहा पर राष्ट्रपति राज लागू करके वहा पर हो रहें नरसंहार को रोके व वहा की जनता को आजाद भारत का एहसास करायें ताकि वहा की स्थिती समान्य हो सकें।

सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघबीर संधु, पीसीसी सदस्य राजेश वैध, पूर्व अध्यक्ष अशोक खुराना, वरिष्ठ नेता कृष्ण शर्मा बसताड़ा, महिला अध्यक्ष उषा तुली, जोगिंद्र चौहान सेवादल, पार्षद पप्पू लाठर, रानी कांबोज, गुरविंद्र कौर, निम्मी सलमानी, पूर्व पार्षद पूजा रानी, नीलम सैनी, शकुंतला देवी, मीनू दुआ, पूर्व पार्षद सुखबीर सिंह, अनिल शर्मा सेवादल, परमजीत भारद्वाज, कर्णपाल सिंह, प्रेम मलवानिया, गगन मेहता, जतिंद्र शर्मा, रमेश जोगी, जिलेराम वाल्मीकि, रोहताश पहलवान व राजपाल तंवर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।