Aaj Samaj (आज समाज),Congress Workers Conference,करनाल,इशिका ठाकुर : लोकसभा चुनाव के बाद आप सभी पार्टियों ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है , हरियाणा में पांच लोकसभा सीट जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अब विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मीटिंग का दौर शुरू के दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग बुधवार को मानव सेवा संघ में हुई।

भूपेंद्र हुड्डा, उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ताओं का जताएंगे आभार

मीटिंग की अध्यक्षता संयुक्त रूप से कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह व कांगे्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा ने की। दोनों नेताओं ने बताया कि 16 जून को डा. मंगलसेन सभागार में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा शिरकत करेंगे। खास तौर पर बूथ स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जाएगा।

लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से मेहनत की, वह मेहनत रंग लेकर आई। भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के वोट बैंक में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि सरकार ने जीत हासिल करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। करनाल में विधानसभा उपचुनाव में सीएम के समक्ष चुनाव लड़े त्रिलोचन सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नारा दिया है कि पालिर्यामेंट में हाथ, विधानसभा में भाजपा साफ। इस नारे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री भीम मेहता, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, वरिष्ठ नेता रघबीर संधु, पूर्व अध्यक्ष अशोक खुराना, पूर्व डिप्टी मेयर मनोज वधवा, सतीश कैरवाली, उषा तुली, पार्षद पप्पू लाठर, एआईसीसी सदस्य कमल मान, राजीव गोंदर, सतपाल जणी कृष्ण बसताड़ा, रानी कांबोज, प्रवक्ता ललित अरोड़ा, रामफल कलामपुर, अंशुल लाठर, धर्मपाल कौशिक, जोगिंद्र चौहान, संतोष तेजान, पंकज गाबा, एमएस महेंद्रू, नीलम मल्होत्रा, जयकुमार पूरी, एडवोकेट हरीश आर्य, रणबीर मान, राजिंद्र पप्पी, गुरविंद्र कौर, गगन मेहता, बिट्टू संधू, रमेश कौशिक, फकीरचंद फकीरिया, रमेशचंद जोगी, राजपाल तंवर, विनोद शर्मा व मीनू दुआ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook