लुधियाना नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करने वाले पार्षदों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़: सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लुधियाना नगर निगम चुनाव जीतने वाले अपने पार्षदों की पीठ थपथपाई और कहा कि आने वाले समय में पार्टी इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस दोबारा से पंजाब में मजबूत हो रही है और 2027 में सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होंने लुधियाना मेयर मामले में कहा कि प्रदेश सरकार मेयर बनाने के लिए अफसरों पर दबाव डाल रही है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर कांग्रेस के विजयी रहे पार्षदों पर दबाव डाल रहे हैं ताकि आप का मेयर बनाया जा सके, लेकिन उनका ये सपना कभी सच नहीं होगा।
किसानों से बातचीत करे केंद्र सरकार
राजा वडिंग ने कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार किसानों से बातचीत कर उनकी मांगें माननी चाहिए और जल्द ही किसान नेता डल्लेवाल की भूख हड़ताल खत्म करवानी चाहिए, क्योंकि उनकी हालत काफी खराब हो रही है और अगर उन्हें कुछ हुआ तो पंजाब का माहौल खराब होगा।
डॉ. मनमोहन सिंह को बनता सम्मान नहीं मिला
इस दौरान उन्होंने प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला। कहा कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने इस देश को काफी कुछ दिया है, लेकिन अफसोस केंद्र सरकार उनका सम्मान नहीं कर सकी। अगर उनका अंतिम संस्कार राजघाट में होता तो बेहतर होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि डॉ. मनमोहन सिंह को उनका बनता मान सम्मान देने के लिए जल्द ही यागदार बनाई जाए।
सांसद राजा वडिंग ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से भी अपील की है कि वह भी पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह की यादगार बनाए, क्योंकि देश के साथ-साथ पंजाब को भी मनमोहन सिह ने बहुत कुछ दिया और वह पंजाब से भी अपना वास्ता रखते थे, इसलिए उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार