Haryana Assembly Election News: हरियाणा में यूथ-महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी कांग्रेस

0
69
हरियाणा में यूथ-महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी कांग्रेस
हरियाणा में यूथ-महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी कांग्रेस

(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी युवाओं और महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी। बाकी उम्र और वर्गों का ध्यान भी टिकट बंटवारे में रखा जाएगा। यह बात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही है। वह बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान महिला रेसलर विनेश फोगाट को टिकट देने से जुड़े सवाल को हुड्डा ने गोलमोल जवाब देकर टाल दिया। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग बुधवार को नई दिल्ली में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रभारी और आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपक बाबरिया ने की। बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह शामिल हुए। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों के साथ-साथ प्रदेश के बाकी नेताओं को भी बुलाया गया। बैठक में विधानसभा चुनाव से जुड़ी रणनीति पर सभी नेताओं की राय ली गई।

स्क्रीनिंग कमेटी की 26 से बैठक

मीटिंग के बाद दीपक बाबरिया ने बताया कि दो दिन पहले हुई अकउउ की मीटिंग में राहुल गांधी ने टिकट बांटते समय युवाओं और महिलाओं को पर्याप्त अहमियत देने पर जोर दिया था। इसके बाद आज प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। इसमें सभी नेताओं से आग्रह किया गया कि पार्टी को आगे कैसे बढ़ना चाहिए। इस पर वह अपने-अपने लिखित सुझाव 23 अगस्त तक दे सकते हैं। यह सुझाव 26 अगस्त से शुरू होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग में टिकट दावेदारों से बातचीत कर उनका पक्ष समझा गया। साथ ही सर्वसम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि प्रदेश चुनाव समिति में जो भी फैसले होंगे, उन पर अंतिम मुहर पार्टी हाईकमान लगाएगा। बाबरिया ने बताया कि टिकटों पर फाइनल चर्चा के लिए पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 26 अगस्त से शुरू होगी और 29 अगस्त तक चलेगी।