Delhi Congress News : दिल्ली में लोगों को 400 यूनिट फ्री बिजली देगी कांग्रेस

0
206
Delhi Congress News : दिल्ली में लोगों को 400 यूनिट फ्री बिजली देगी कांग्रेस
Delhi Congress News : दिल्ली में लोगों को 400 यूनिट फ्री बिजली देगी कांग्रेस

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा

Delhi Congress News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अभी चुनाव आयोग ने इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन यह माना जा रहा है कि संभवत: फरवरी में हो सकते हैं। चुनाव से पहले जहां कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है वहीं भाजपा भी परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है।

इसी बीच कांग्रेस ने कल दिल्ली न्याय यात्रा के 26वें दिन घोषणा की है कि वे दिल्लीवासियों को 400 यूनिट बिजली निशुल्क मुहैया कराएंगे। देवेंद्र यादव ने यात्रा के दौरान दिल्लीवालों के बीच घोषणा करते हुए कहा कि हम यूनिट दर तय करके जनता के लिए यह करके दिखाऐंगे। देवेन्द्र यादव ने कहा कि विपरित परिस्थितियों के बावजूद हमारे न्याय यौद्धा लगातार आम आदमी पार्टी और भाजपा द्वारा प्रताड़ित दुखी और त्रस्त जनता की परेशानी, पीड़ा और दुखों को सुन रहे है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दहशत में जी रहे दिल्ली के लोग : केजरीवाल

कांग्रेस में विश्वास जता रही जनता

जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद पूरी तरह आश्वस्त दिख रही है और कांग्रेस का साथ देने के लिए भविष्य में सरकार बनाने में पूरा सहयोग और समर्थन देने का विश्वास भी जता रही है। यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली और दिल्ली के लोगों के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। यादव ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर दिल्ली के लोगों को 400 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। केजरीवाल के झूठे मुफ्त बिजली और पानी के वादे के विपरीत कांग्रेस अपने वादे का निभाऐगी। यादव ने कहा कि कांग्रेस डिस्कॉम द्वारा बढ़े हुए बिजली बिलों के जरिए बिजली उपभोक्ताओं की लूट को भी रोकेगी। उन्होंने कहा कि 400 यूनिट बिजली मुफ्त सुनिश्चित करने के लिए बिजली वितरण कंपनियों को सख्त जांच और संतुलन निर्धारित करेंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली के लोगों का मिलेगी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बड़ी सौगात

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : हवा की हालत खराब, जारी रहेंगे ग्रैप-4 प्रतिबंध : सुप्रीम कोर्ट