Haryana Congress, चंडीगढ़ : लोकसभा चुनावों में 5 सीटों पर जीत दर्ज कर उत्साहित नजर आ रही हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अब विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गई है. इस संबंध में 10 अगस्त को नई दिल्ली में पहली राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन होगा. कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में हरियाणा भवन में बुलाई गई इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज समेत सभी 51 सदस्य उपस्थित रहेंगे.

51 सदस्यीय कमेटी का गठन

बता दें कि 5 अगस्त को हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह ने 45 सदस्यीय हरियाणा चुनाव रणनीतिक कमेटी गठित की थी, लेकिन बाद में कांग्रेस के 6 नेशनल सेक्रेटरी को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है, जिसके बाद इस कमेटी में शामिल सदस्यों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 51 हो गया है.

विधानसभा चुनाव जीतने की बनेगी योजना

हरियाणा चुनाव रणनीतिक कमेटी में ज्यादातर वहीं नेता शामिल हैं, जो सूबे की किसी न किसी विधानसभा सीट से चुनावी रण में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे हैं. 10 अगस्त यानि कल होने वाली इस बैठक में सत्तासीन BJP के खिलाफ रणनीति बनाने के साथ- साथ कांग्रेस के विधानसभा चुनाव जीतने की योजना पर विचार- विमर्श किया जाएगा.