Congress warns Shiv Sena, country runs by constitution, remember when voting- Bala Saheb Thorat: कांग्रसे ने शिवसेना को चेताया, देश संविधान से चलता है, वोटिंग के वक्त याद रखें- बाला साहेब थोराट

0
285

  मुंबई। महाराष्ट्र में दो अलग धु्रवों की सरकार बनी है। शिवसेना ने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर वहां सरकार बनाई है। लेकिन अब इन दो पार्टियों के बीच का वैचारिक मतभेद संसद में सामने आ रहा है। महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट की ओर से शिवसेना को नागरिकता संशोधन बिल पर चेतावनी दी गई है। कांग्रेस की ओर से शिवसेना को खासतौर पर याद दिलाया गया कि देश संविधान से चलता है। दरअसल लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल को शिवसेना ने समर्थन दिया है।

आज राज्यसभा में बिल पेश किया गया है और अभी इस पर बहस चल रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है और संविधान समानता के सिद्धांत पर चलता है। हम उम्मीद करते हैं कि राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर मतदान करते वक्त शिवसेना इसे ध्यान में रखेगी। बता दें कि आज सीएबी पर चर्चा में भाग लेते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि जो इस विधेयक का विरोध कर रहा है वह ”देशद्रोही है और जो इसका समर्थन कर रहा है वह ”देशभक्त है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बिना इस विधेयक को लेकर उनके एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस विधेयक का विरोध करने वालों को ”पाकिस्तान की भाषा बोलने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने राज्यसभा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह ”पाकिस्तान की असेम्बली नहीं है। यहां जो लोग भी हैं, उन्हें भारत के नागरिकों ने चुन कर भेजा है।