Aaj Samaj (आज समाज), Congress vs AAP, चंडीगढ़/नई दिल्ली: कांग्रेस के पंजाब के भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गुरुवार सुबह राज्य की पुलिस ने आठ साल पुराने ड्रग केस में गिरफ्तार कर लिया, जिसको लेकर विपक्ष गठबंधन इंडिया और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ गई है। मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं।
- आठ साल पुराने ड्रग मामले में अरेस्ट किए गए हैं कांग्रेस विधायक
आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता…
आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, सुखपाल खैरा अगर दूध के धुले थे तो कांग्रेस शासन में भी उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया था। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, सुखपाल खैरा का जिस मामले से कोई लेना नहीं देना नहीं, उन्हें उस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, हमें गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है। आप के साथ गठबंधन को लेकर दिल्ली शीर्ष नेतृत्व से बात हो चुकी है।
पुलिसकर्मियों के पास अरेस्ट वारंट नहीं था : बाजवा
पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, खैरा को गिरफ्तार करने आए पुलिसकर्मियों के पास अरेस्ट वारंट नहीं था। कानून के तहत चंडीगढ़ पुलिस अगर साथ होती तो ही पंजाब पुलिस सुखपाल खैरा को अरेस्ट कर सकती थी। बाजवा ने कहा, हम मुद्दे को आलाकमान के समक्ष उठाएंगे। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा, सुखपाल खैरा मामले में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व, आप नेतृत्व से बात करेगा। श्रीनिवास ने कहा, आप को पंजाब की जनता पसंद नहीं कर रही है, इसलिए राजनीतिक प्रतिशोध की भावना के तहत कांग्रेस नेताओं पर कारवाई हो रही है।
एनडीपीएस के तहत 2015 में दर्ज हुआ था केस
सूत्रों के अनुसार सुखपाल खैरा पर 2015 में फाजिल्का के जलालाबाद में एनडीपीएस के तहत केस दर्ज था। पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी के साथ फाजिल्का पुलिस की एक टीम गुरुवार सुबह खैरा के चंडीगढ़ में सेक्टर-5 स्थित आवास पर सुबह करीब छह बजे पहुंची थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुखपाल खैरा को राहत देते हुए कहा था कि पुलिस चाहे तो इस मामले की आगे भी जांच कर सकती है। इसी आधार पर पंजाब पुलिस ने खैरा को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें :
- UNHRC 54th Session: जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे व विकासात्मक प्रोजेक्ट्स पर निवेश, पीओके में निवेश न के बराबर
- Dengue Alert: दिल्ली-एनसीआर से बंगाल तक सिरदर्द बना डेंगू, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
- Pakistan Again Exposed: मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook