Congress veteran Siddaramaiah slapped his colleague publicly: कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने अपने सहयोगी को सरेआम जड़ दिया थप्पड़

0
294

बेंगलुरु। इन दिनों कर्नाटक में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ी हुई हैंं। कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता और संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। कर्नाटक कांग्रेस पर मुसीबत जारी है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पब्लिक प्लेस पर ही अपने एक सहयोगी को सरेआम थप्पड़मार दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने के मुताबिक, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मैसूर एयरपोर्ट के बाहर अपने सहयोगी को सबके सामने चांटा मारा। समाचार एजेंसी ने इस घटना का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे सिद्धारमैया अपने ही सहयोगी को थप्पड़ जड़ रहे हैं। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से सिद्धारमैया ने अपने सहयोगी के साथ ऐसा बर्ताव किया है।