कांग्रेस के वरिष्ठ और संकटमोचक कहे जाने वाले नेता अहमद पटेल का निधन हो गया। वह एक महीने पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्हें कांग्रेस पार्टी का चाणक्य कहा जाता था। आज सुबह ही उनके निधन की खबर आई। कांग्रेस पार्टी के संकटमोचक अहमद पटेल के जाने से पार्टी को बड़ी क्षति पहुंची है। वह पार्टी के मुसीबत के समय बेहद अहम भूमिका निभाते थे। बताया जाता है कि अहमद पटेल गांधी परिवार के बाद कांग्रेस पार्टी में सबसे ताकतवर नेता की छवि रखने वालेथे। आज सुबह उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। महाराष्ट्र में शिवसेना को साथ लाकर सरकार बनाना हो या फिर हाल ही में राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच हुए विवाद का समाधान करना हो, इन सबमें अहमद पटेल की बड़ी भूमिका रही. पार्टी में अहमद पटेल की भूमिका ऐसे नेता की रही जो अमित शाह और नरेंद्र मोदी की चाल को भांपने और उसका जवाब देने में सक्षम थे. साल 2017 में राज्यसभा सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर के दौरान भी अहमद पटेल अपनी कुशल रणनीति से बीजेपी को मात देने में कामयाब रहे थे जब शंकर सिंह वाघेला ने आखिरी मौके पर पार्टी छोड़ दी थी. गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों में से एक पर स्मृति इरानी और दूसरे पर अमित शाह पहले ही जीत दर्ज कर चुके थे. आखिरी सीट भी बीजेपी हथियाना चाहती थी और अहमद पटेल को हराकर कांग्रेस को बड़ा मनोवैज्ञानिक झटका देना चाहती थी.