Congress took out silent satyagraha march on Hathras incident: हाथरस घटना पर कांग्रेस ने निकाला मूक सत्यग्रह मार्च

0
289
आज चंडीगढ़ कांग्रेस के सेंकडों कार्यकर्ता अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में मनीमाजरा में हाथरस की दलित बेटी पर हुए अत्याचार व योगी सरकार की नाइंसाफीयों के खिलाफ सत्यग्रह के रूप में पैदल मार्च निकाला। छाबड़ा ने बीजेपी के नेताओं व यूपी के मुख्यमंत्री अजय सिहं बिष्ट यानी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ यूपी में महिलाओं पर रिकार्ड तोड़    अत्याचार हो रहे है जब हाथरस की बेटी के साथ बलात्कार होता है और उसकी हत्या होती है उसे इंसाफ दिलाने व न्याय दिलाने की  बजाए उनका प्रशासन इसे फेक खबर बतलाता है, कई दिनों तक बलात्कारी के खिलाफ मामला दर्ज नही होता है,फिर पीड़िता के परिवार को बंद कर पीड़िता का परिवार की रजामंदी के खिलाफ रात को उसकी अंत्योष्टि कर दी जाती है ये योगी सरकार का किस तरह का व्यवहार है, प्रशासन पीड़िता के परिवार को धमकाता है क्यों? ओर जब पीड़ित व उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी व प्रियांका गांधी वहां जाते है तो यूपी पुलिस राहुल जी के साथ धक्कामुक्की करती है दुर्व्यवहार करती है, यूपी पुलिस प्रियांका गांधी के हाथापाई करती है ये यूपी में जंगलराज ना कहा जाए तो क्या कहा जाए।
छाबड़ा ने कहा कि ये महात्मा गांधी का देश है कांग्रेस इस तरह के धक्केशाही व तानाशाही का जवाब शांति व सत्यग्रह से देती है आज का कार्यक्रम भी योगी सरकार के उस कृत्य के जवाब में जिसमे सेंकडों कार्यकर्ता मौन मार्च निकाला। कांग्रेस हर उस के साथ खड़ी है जिसके साथ सरकार के सरंक्षण में अत्याचार हो रहा है। यूपी में योगी के राज में गुंडागर्दी, अत्याचार व गुनाहों का बोलबाला है अपनी नाकामी के लिए योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद नेताओं में सुरिंदर सिंह, गुरचरण दास काला, हरफूल चन्द्र कल्याण, सतीश केंथ, संजय भजनी, रामेश्वर गिरी, सुरजीत ढिल्लों, शशिशंकर तिवारी, यादविंदर मेहता, दीपा दुबे,मीनाक्षी चौधरी,प्रेमलता,संजीव गाभा, मलकीत सिंह, रमेश गोयल, राजीव मौदगिल, बरिंदर रावत, बलवंत बंता,हरजिंदर बावा, शाम सिंह, नरिंदर सिंह, रविंदर बिट्टा,विपन सिंह अमन, फ़तेह सिंह, रईस अहमद, हरीश कुमार, प्रदीप, मनचंदा लवली, दाता राम सैनी, बुआ सिंह, वसीम अहमद, अरुण वशिष्ठ, ईश्वर शर्मा, रंजीत गौतम, मतलूब खान मत्ता,रविंदर टीटा,
फेहमीद,साहिल दुबे, महिपाल बाजवा, वासु, भोला, आर पी शर्मा, लेख पाल ,हरदीप मली, राम कारण,सोनू ,इफ्तिखार जनता, सरोज शर्मा, रानो, ममता ,ललिता पर्चा,पम्मी ,शुष्मा,
ओमलता ,उर्वशी शर्मा, बानो,  सुनाली पंडित, चंचल माही, आदि मौजूद थे।