स्वास्थ्य खराब होने के चलते विज नहीं ले सके भाग
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा विधानसभा का मानसूत्र सत्र 20 अगस्त को शुरू हो गया। पहले दिन कई मुद्दों को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हाईकोर्ट चौक से विधानसभी तक मार्च निकाला। हुड्डा ने कहा कि सरकार लगातार आमजन के हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान लगातार धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार चुपचाप बैठी है। सरकार को चाहिए इन तीनोें कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापस ले। इसके अलावा निरंतर पेपर लीक हो रहे हैं और ये सरकार व हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की सहमति व मिलीभगत से हो रहा है। इसके अलावा निरंतर बेरोजगारी बढ़ रही है। पार्टी की दिग्गज किरण चौधरी ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और हम सभी मुद्दों को सदन में उठाएंगे। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस विधायकों और पुलिसकर्मियों में तीखी बहस की जानकारी भी सामने आई। वहीं होम मिनिस्टर अनिल विज सत्र में भाग नहीं ले सके। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसके चलते वो सत्र में नहीं आ पाए। उनका आॅक्सीजन लेवल कम हो गया था।
सत्र का समय बढ़ाने के तैयार, लेकिन सकारात्मक बातचीत हो: स्पीकर
वहीं सत्र शुरू होने से पहले स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वो विपक्ष की सत्र बढ़ाने की मांग से इत्तेफाक रखते हैं। वो सत्र की अवधि बढ़ा सकते हैं, बशर्ते बातचीत सकारात्मक हो। उन्होंने बताया कि कुल 6 विधेयक सदन में पेश किए जाने हैं।