Congress Ten Years Elections: पिछले 10 चुनावों में कांग्रेस अपने दम पर कभी नहीं जीत पाई 240 सीटें

0
69
Congress Ten Years Elections
पिछले 10 चुनावों में कांग्रेस अपने दम पर कभी नहीं जीत पाई 240 सीटें।

Aaj Samaj (आज समाज), Congress Ten Years Elections, नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है, लेकिन इसके बावजूद लोकसभा चुनाव-2024 के परिणामों पर मंथन और छींटाकशी का सिलसिला अभी जारी है। विपक्षी दल बीजेपी व कांग्रेस के प्रदर्शन पर अलग-अलग टिप्पणियां कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर आम चर्चाओं में बीजेपी की जीत को थर्ड डिविजन पास, जैसे-तैसे नैया पार जैसे जुमले कहे जा रहे हैं, जबकि आंकड़ों पर गौर करें तो हकीकत कुछ और ही है।

बीजेपी ने 2014 से 2024 तक अपने बलबूते जीती हैं बंपर सीटें

देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस ने भले ही यूपीए गठबंधन के तहत सबसे ज्यादा समय तक शासन किया है, लेकिन आंकड़ों के मुताबिक वह पिछले 10 चुनावों में कभी अपने दम पर 240 सीट का आंकड़ा नहीं छू पाई। जबकि बीजेपी ने 2014 से 2024 तक के चुनावों में अपने दम पर बंपर सीटें जीती हैं। 1989 में हुए नौवें आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ी कांग्रेस को केवल 197 सीटें ही मिली थी।

राजीव गांधी की हत्या के बाद 1991 में हुए 10वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर होने के बाद भी इस पार्टी को 521 में से केवल 232 सीटें ही मिली थीं, जो बीजेपी की इस बार की 240 सीटों से भी 8 कम है। 1996 में हुए चुनाव में कांग्रेस 140 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई थी, जबकि बीजेपी को अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 161 सीटें मिली थीं। 1998 में बीजेपी एक बार फिर 543 में से 182 सांसदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि कांग्रेस इस बार भी 141 सीटों पर सिमट गई। 1999 में फिर हुए चुनाव में बीजेपी को 182 सीटें मिलीं और कांग्रेस घटकर 114 पर पहुंच गई।

2004 में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में आई और सोनिया गांधी ने यूपीए गठबंधन की सरकार बनाई। हालांकि इस बार भी कांग्रेस के पास सीटें केवल 145 ही थीं। 2009 में कांग्रेस फिर सत्ता में आई और 204 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। हालांकि यह आंकड़ा भी बीजेपी के 240 से काफी पीछे रहा। 2014 में बीजेपी ने करिश्मा कर दिया और नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुए चुनाव में 282 सीटें बीजेपी के खाते में आईं, जबकि कांग्रेस को केवल 44 सीटें मिलीं।

2019 में बीजेपी ने जीती थीं रिकॉर्ड तोड़ 303 सीटें

2019 में भी कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई और मुख्य विपक्षी पार्टी भी मुश्किल से बन पाई, जबकि बीजेपी ने 2019 में रिकॉर्ड तोड़ 303 सीटें हासिल कीं। 2024 के आंकड़े सभी के सामने हैं। बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस के पास अपने दम पर 99 सीटें हैं। ऐसे में बीजेपी के 400 पार के नारे के चलते 240 सीटें आने पर भले ही लोग बीजेपी को थर्ड डिविजन पास कह रहे हों लेकिन आंकड़ों में पिछले 43 साल से कांग्रेस ही पिछड़ रही है और 240 के आंकड़े को नहीं छू पाई है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook