लद्दाख में फिर से चीनी घुसपैठ की बात सामने आने पर विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई। कांग्रेस नेचीनी घुसपैठ के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरा। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर सवाल किए। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि आए दिन हमारी सरजमीं पर कब्जे का दुस्साहस करने वाले चीन को मोदी जी लाल आंख क्यों नहीं दिखा रहे हैं। इस मुद्दे पर पीएम मौन क्यों हैं। काग्रेस पार्टी की ओर से पीएम मोदी और रक्षामंत्री पर तंज कसा गया कि आखिर वह कहां है। वह सामने क्यों नहीं आते। वह सामने आकर चीन द्वारा की जा रही घुसपैठ के बारे में देश को क्यों नहीं बताते। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आए दिन भारत की संप्रभुता पर हमला हो रहा है। आए दिन हमारी सरजमीं पर कब्जे का दुस्साहस, आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ की खबरें आ रही हैं, मोदी जी, पर लाल आंख कहां हैं, चीन से आंखों में आंखें डाल कब बा होगी, पीएम मौन क्यों हैं। चीन की ओर से घुसपैठ की खबर आने को सुरजेवाला ने चौकाने वाली खबर कहा। उन्होंने कहा कि चीन के घुसपैठ की खबर आई कि किस प्रकार 29-30 अगस्त को चीनी सेना ने भारतीय सेना से झड़प की और एक बार फिर हमारी सरजमीं पर कब्जे का दुस्साहस किया। कभी गलवान घाटी में 20-30 भारतीय सैनिकों की वीरगति, कभी गोजरा स्प्रिंग पर चीनी कब्जा, कभी फिंगर 4 से फिंगर 8 तक कब्जा, कभी डेपसांग में चीनी कब्जा, यह लद्दाख तक सीमित नहीं रहा, उत्तराखंड में लिपुलेख में चीनी जमावड़ा, डोकाला और नाकुला में जिस तरह चीनी मिसाइलें लगा दी गईं हैं, यह भारत को खतरा है। सुरेजवाला ने कहा, केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि देश की सेना तो देश की रक्षा कर रही है, सीना ताने खड़ी हैं। लेकिन देश के पीएम मोदी कहां हैं? उनकी लाल आंख दिखाकर वह कब चीन से कब बात करेंगे? चीन को करारा जवाब कब देंगे? चीनी कब्जा कब छुड़वाएंगे? देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कहां हैं? हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री सामने आएं और देश को बताएं कि यथास्थिति क्या है और बताएं कि देश की सरजमीं से चीनी कब्जा कब हटाएंगे। यही सच्ची देशभक्ति है।”