Sonipat News: सोनीपत में पीएम मोदी की रैली पर कांग्रेस ने साधा निशाना

0
155
सोनीपत में पीएम मोदी की रैली पर कांग्रेस ने साधा निशाना
Sonipat News: सोनीपत में पीएम मोदी की रैली पर कांग्रेस ने साधा निशाना

कहा- सोनीपत में उसी मेट्रो में बैठकर आए जिसका आपने सकंल्प लिया था
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर के साथ चल रहा है। सभी पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। सभी दल चुनाव प्रचार के दौरान अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा ठोक रहे है। बहुत से दलों को प्रत्याशियों के विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों की भी एंट्री हो चुकी है। इसी कड़ी में सोनीपत के गोहाना विधानसभा क्षेत्र में आज पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है। कुछ ही देर में पीएम रैली स्थल पर पहुंच कर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी है रैली पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है। रैली को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ट्वीट हरियाणा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का पक्का इरादा कर लिया है। लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह और उमंग के इसी माहौल के बीच आज सोनीपत की रैली में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा। इसी के जवाब में कांग्रेस ने लिखा हरियाणा में आपका स्वागत है प्रधानमंत्री जी। सोनीपत इस मेट्रो में बैठकर आना जो आपने 10 साल पहले बनवाने का संकल्प लिया था।

सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मी तैनात

रैली के लिए करीब 25 एकड़ में पंडाल लगाया गया है। लोगों के लिए 22 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। रैली में मोदी 6 जिलों सोनीपत, पानीपत, जींद, रोहतक, झज्जर व रेवाड़ी की 22 विधानसभा सीटों से आने वाले वर्करों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोनीपत में 1500 पुलिसकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। डीजीपी शत्रुजीत कपूर व अन्य पुलिस अधिकारियों ने रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। यहां पर 3 हेलिकॉप्टर के उतने की व्यवस्था की गई है। पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दया गया है। हरियाणा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह दूसरी रैली है। इससे पहले वे 14 सितंबर को कुरूक्षेत्र में आ चुके हैं। हिसार और पलवल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें : Union Health Ministry: आर्गन डोनेशन के मामले में भारत की महिलाएं आगे, पुरुष पीछे