कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का बड़ा आरोप- मोदी सरकार ने लगाई ग्रेट इंडिया सेल
लोकिन्दर बेक्टा
आज समाज डिजिटल, शिमला:
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश की संपत्ति को बेचने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइप लाइन (एनएमपी) के तहत ग्रेट इंडिया सेल लगा दी है और अगले 50 वर्ष तक देश की संपत्ति निजी हाथों में जाने वाली है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सात साल में देश में कोई राष्ट्रीय संपत्ति नहीं बनाई, उल्टे कांग्रेस द्वारा 70 साल में खड़े किए गए सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य राष्ट्रीय संपत्तियों को भी बेचने पर तुली है। इसके जरिए मोदी सरकार अपने चंद चहेते उद्योगपतियों को लाभ देने में लगी है। वे शुक्रवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित कर रही थी।
रागिनी नायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता की गाढ़ी कमाई को निजी हाथों में सौंपने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, करते उससे उलट हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनावों में कहा था कि वे देश नहीं बिकने देंगे, लेकिन अब देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के दावे और वादे खोखले साबित हुए हैं और आज देश की विरासत पर हमला बोला जा रहा है।
वहीं उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून बाद में बने, लेकिन निजी उद्योगपतियों को गोदाम पहले बनने लग गए और इससे केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली को समझा जा सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार बिना स्टेक होल्डर्स से बात किए देश की संपत्ति को बेच रही है और बिना किसी नियम के ही सारा कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मन की बात तो करते हैं, लेकिन जनता से कोई चर्चा नहीं करना चाहते।
मोदी सरकार कर रही देशविरोधी काम
रागिनी नायक ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार देश विरोधी काम कर रही है। उनका कहना था कि देश की संपत्ति को बेचना देश विरोधी गतिविधि है और कांग्रेस इसके खिलाफ देशभर में लोगों को बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के एनएमपी के खिलाफ आंदोलन करेगी और समाज के हर वर्ग के बीच जाकर उन्हें इस सरकार की असलियत बताएगी।
आरएसएस सांस्कृतिक संगठन तो राजनीतिक चर्चा में हर दिन क्यों होता है शरीक
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरएसएस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वह खुद का सांस्कृतिक संगठन कहता है तो वह हर दिन राजनीतिक चर्चा में क्यों हिस्सा लेता है। कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर रागिनी नायक ने कहा कि उनके चुनाव तो कोरोना के कारण स्थगित हुए हैं, लेकिन साथ ही पूछा कि आरएसएस में चुनाव की क्या प्रक्रिया है। क्यों संघ का सरसंघचालक ब्राह्मण के अलावा दूसरा नहीं बनता।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.