Congress supports P. Chidambaram, I strongly condemn this abhorrent misuse of power – Rahul Gandhi: कांग्रेस ने किया पी. चिदंबरम का समर्थन, मैं सत्ता के इस घृणित दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं-राहुल गांधी

0
219

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम दिक्कतों में घिरे हुए हैं। इसके बाद पूरी कांग्रेस पार्टी उनके समर्थन में उतर गई है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर चिदंबरम का समर्थन किया। वहीं राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार में हमला शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि श्री चिदंबरम की चारित्रिक हत्या के लिए मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और एक रीढ़विहीन मीडिया वर्गों का इस्तेमाल कर रही है। मैं सत्ता के इस घृणित दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ट्वीट में कहा था कि राज्यसभा का एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य पी. चिदंबरम जी ने वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में दशकों तक निष्ठा के साथ हमारे देश की सेवा की है। वह अनजाने में सत्ता के लिए सच बोलते हैं और इस सरकार की विफलताओं को उजागर करते हैं, लेकिन सच्चाई कायरों के लिए असुविधाजनक है इसलिए उसे शर्मनाक तरीके से शिकार बनाया जा रहा है। हम उनके साथ खड़े हैं और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे चाहे कोई भी परिणाम हो।