कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर जमीन कब्जाने का आरोप, जांच के निर्देश Congress State President Accused Of Grabbing Land

0
447
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर जमीन कब्जाने का आरोप, जांच के निर्देश

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पलवल के पूर्व विधायक उदयभान पर जमीन कब्जाने और रिश्तेदारों के नाम कराने का आरोप है।  जनता दरबार में गृहमंत्री अनिल विज ने शिकायत मिलने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं। ये शिकायत पलवल करीब 200 एकड़ शामलात भूमि को कब्जाने की है।

प्रदेशाध्यक्ष ने सिरे से नकारे आरोप

आरोप लगाया गया है कि जमीन अपने नजदीकियों के नाम करा दी। मामले में गृहमंत्री विज ने पलवल डीसी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं, जबकि प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल, पलवल निवासी जीवन लाल ने बताया कि गांव में शामलात देह भूमि का कुल रकबा 3123 कनाल है। जो 1963-64 की चकबंदी स्कीम के अनुसार 1759-18 कनाल गोचरान, 84 कनाल पंचायत फार्म, 92 कनाल सरेआम, 1123 कनाल जुमना दरिया व बाकी जमीन अन्य श्रेणी में बंटी हुई है। वर्ष 2006-07 में इस शामलात देह भूमि में से लगभग 200 एकड़ जमीन राजस्व विभाग की मिलीभगत से पूर्व कांग्रेसी विधायक उदयभान ने अपने निजी व्यक्तियों के नाम रजिस्टरी करवा ली थी। उनके नाम दाखिल खारज इंतकाल चढ़ा दिया।

बदनाम करने की साजिश: उदयभान

उल्लेखनीय है कि शनिवार को अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार लगा था। इसी दरबार में पलवल से आए व्यक्ति ने उक्त शिकायत विज को सौंपी थी। विज के निदेर्शों पर पलवल के डीसी अब इस मामले की जांच करेंगे। इस आरोप के संदर्भ में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि मैं ईमानदारी की राजनीति करता हूं। यह मुझे बदनाम करने की कोशिश है। वर्ष 2014 से लेकर अब तक इस बारे में कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं। विजिलेंस और लोकायुक्त की भी जांच हो चुकी है मगर उसमें भी कुछ नहीं निकला। अब जब मैं प्रदेशाध्यक्ष बना हूं तो यह मेरी छवि का धूमिल करने का प्रयास है। शिकायतकर्ता यह तो बताए कि संबंधित जमीन कहां पर है। उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।