Congress Sankalp Abhiyan : बीजेपी ने किया है युवाओं के साथ धोखा बेरोजगारी में नंबर वन है हरियाणा : हाजी मोहमद अफीम

0
134
Congress Sankalp Abhiyan
Aaj Samaj (आज समाज),Congress Sankalp Abhiyan, पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के इमाम साहब पर कल लोकसभा की तैयारी हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन सोनू बुलेट, सावेज और आसिफ द्वारा किया गया। इस दौरान करनाल लोकसभा कांग्रेस की टिकट दावेदार रहे चरणजीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस माइनॉरिटी के हरियाणा पर भारी हाजी मोहम्मद अफीम द्वारा की गई। इस दौरान पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल ने साथियों को संबोधित करते हुए बताया कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार को जिताकर देश में प्रदेश को प्रगति की ओर ले जाने का कार्य करें। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस माइनॉरिटी विभाग के हरियाणा कोंग्रेस के प्रभारी रहे हाजी मोहम्मद अफीम ने कहा कि आज युवा बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण बहुत तंग हो चुका है। जिसका खामियाजा बीजेपी को आने वाले लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा। करनाल लोकसभा से कांग्रेस की टिकट के दावेदार चरणजीत सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं इस दौरान वसीम, अंकित गहलौत, अंकुश, ढिंगिया, ललित, ऋतु अरोड़ा, शिव अरोड़ा, डा अंसारी,राजेश सैनी, जाऊल वकील, सपाट्र आदि मौजूद रहे।