Congress Protest: राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच मामले में दिल्ली व अन्य राज्यों में प्रदर्शन

0
234
Congress Protest राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच मामले में दिल्ली व अन्य राज्यों में प्रदर्शन
Congress Protest : राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच मामले में दिल्ली व अन्य राज्यों में प्रदर्शन

Hate Speech, (आज समाज), नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली व एमपी सहित विभिन्न राज्यों में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही हेट स्पीच देने वाले बीजेपी नेता व सहयोगी पार्टियों के खिलाफ कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से शिकायत भी की। कांग्रेस नेता अजय माकन ने तुगलक रोड थाने में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित बीजेपी व सहयोगी दलों के चार नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है।

राहुल को आतंकी बताने का आरोप

आरोप है कि रवनीत बिट्टू व शिवसेना के विधायक ने राहुल को आतंकी कहा है। भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बैरिकेड्स पर खड़े होकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू और शिवसेना के विधायक की टिप्पणियों पर कहा कि राहुल के खिलाफ हिंसात्मक टिप्पणी करने वाले लोग असल में आतंकी हैं और इनकी जगह जेल में होनी चाहिए।

रवनीत बिटटू ने दिया था यह बयान

आरोप है कि रवनीत बिट्टू ने 15 सितंबर को राहुल गांधी को आतंकवादी बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं। उन्हें भारत से कोई प्यार नहीं है। रवनीत ने यह भी कहा था कि राहुल ने पहले मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, पर ऐसा नहीं हुआ तो अब वह सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

शांति भंग करने के लिए विवादित बयान दे रहे बीजेपी नेता : माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इसलिए बीजेपी व उसके सहयोगी दलों के कुछ लोग देश की शांति भंग करने के मकसद से विवादित बयानबाजी कर रहे हैं।

बीजेपी नेताओं ने फिर दिया विवादित बयान

कांग्रेस के विरोध के बीच बीजेपी व उसके एक अन्य सहयोगी नेता ने फिर बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल विदेश में जाकर देश की प्रतिष्ठा को गिराते हैं। उन्होंने कहा, राहुल का पासपोर्ट कैंसिल किया जाना चाहिए। बीजेपी एमपी अनिल बोंडे ने कहा, राहुल गांधी की जीभ काट ली जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : National Election News: केंद्रीय कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर लगाई मुहर