आज समाज डिजिटल, Congress Protest In Shimla : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस ने सोमवार को अदानी ग्रुप के खिलाफ सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। राजधानी शिमला में कालीबाड़ी स्थित एसबीआई बैंक के बाहर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस ने अदानी समूह के कथित घोटाले व गड़बड़ी की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या फिर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की निगरानी में करवाने की मांग की।
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहाकार नरेश चौहान ने कहा कि एसबीआई में 45 करोड़ और एलआईसी में 40 करोड़ लोगों का पैसा लगा है। आज यह पैसा डूबने के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अदानी समूह पर लगे आरोपों की जांच जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की निगरानी में करवाने से बच रही है। उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा अदानी को बचाने में लगी है।
Protest Against Adani Group
चौहान ने कहा कि अदानी समूह में एलआईसी ने 36,474 करोड़ और भारतीय बैंकों ने लगभग 80 हजार करोड़ का निवेश किया है। उन्होंने सवाल किया कि अब केंद्र सरकार जांच कराने से क्यों कतरा रही है। उन्होंने पूछा कि आज ईडी और इनकम टैक्स कहां है, क्यों अदानी की जांच नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश ने 70 सालों में जो संपत्तियां बनाई, उन्हें एक-एक कर पीएम मोदी अपने पूंजीपति मित्र अदानी को बेच रहे हैं।
उधर, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई एसबीआई में जमा की है, उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगी है।
चौधरी ने कहा कि अदानी के खातों में घोटाले सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता सता रही है, जिन्होंने अपने खून पसीने की कमाई इन दोनों वित्तीय संस्थानों में लगा रखी है।
बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से दुनिया के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी विवादों में हैं। अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते अदानी प्रकरण को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। (Shimla News)
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, यशपाल तनाईक, अरुण शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, अमित नंदा, सतीश वर्मा, छतर सिंह ठाकुर, ऊषा मेहता, रिपना कलसाइक, सोहन लाल, जैनी प्रेम, सेनराम नेगी, एसएस जोगटा, मोहन नेगी, वनिता वर्मा, वीर सिंह, तनु चौहान, विनोद भाटिया, आत्मा राम, एमडी शर्मा, एसके सहगल, सतपाल व पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – कुल्लू और चंबा के पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश, अटल टनल में वाहनों की आवाजाही पर रोक
यह भी पढ़ें – Adani Group मामले में निष्पक्ष जांच के लिए विपक्षी दलों का प्रदर्शन, दोनों सदनों में कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
यह भी पढ़ें – विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनावों में भी भाजपा को चारों खाने चित करेगी कांग्रेस : प्रतिभा सिंह
यह भी पढ़ें – NIA Action: एनआईए ने गिरफ्तार किए तीन आतंकवादी, इस जगह हमले की साजिश में थे शामिल
Connect With Us: Twitter Facebook