नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल व रसोई गैंस के दामों के लेकर कांग्रेस महिला कार्यकतार्ओं ने सोमवार को सतनाली चौक स्थित पेट्रोल पंप पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व महिला कांग्रेसी शहरी जिला अध्यक्ष बाला देवी ने किया। प्रदर्शन के दौरान बाला देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बेतहाशा महंगाई बढ़ा दी है आमजन का घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। पिछले कुछ सालों में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में इतना इजाफा किया गया है कि लोगों के घर का बजट गड़बड़ा गया है। आज पेट्रोल 100 रुपये से अधिक है वहीं डीजल भी लगभग 90 रुपये से अधिक कीमत का है। बात रसोई गैस की जाए तो करीब 850 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है। जिससे एक आम आदमी का घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार के समय जब पेट्रोल, डीजल के दामों में थोड़ी बहुत बढ़त होती थी तो भाजपा विरोध जताती थी, लेकिन आज पेट्रोल, डीजल रसोई गैस के दामों में ऐसी आग लगी है कि लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। 100 रुपये से अधिक का पेट्रोल मिल रहा है एक आम व्यक्ति कैसेपेट्रोल डलवा कर वाहन चला सकता है। वहीं रसोई गैस की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। आज इतनी महंगाई हो गई है कि चार या पांच हजार कमाने वाला व्यक्ति कैसे अपना घर का खर्चा चला पाएगा। इसलिए भाजपा सरकार को शीघ्र बढ़े हुए दामों में कटौती करनी चाहिए। इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ता राजेश गुप्ता, कृष्ण, विजय चोटीवाला, अनिल डागर, प्रेमलत्ता, अशीष कौशिक, जगवंती, सकीना, संतोष, शांता, गोविंद प्रजापत, सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।