कांग्रेस के लोग बस यूं ही आपस में लड़ते रहेंगे – अशोक तंवर

0
167
Congress people will just keep fighting with each other - Ashok Tanwar
Congress people will just keep fighting with each other - Ashok Tanwar

करनाल, 12अप्रैल,इशिका ठाकुर:

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया है, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद करनाल में आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेता और प्रदेशभर से आए सेकड़ो कार्यकर्ता की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओ ने शहर भर में पैदल यात्रा निकाली, इस यात्रा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

इस मौके पर सुशील गुप्ता ने कहा, 2024 चुनाव को लेकर आप मैदान में तैयार है आज आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना लोगो के लिए एक और ऑप्शन है, 75 साल बाद देश का विकास और भ्र्ष्टाचार को खत्म करना शिक्षा को बढ़ावा देना ऐसी शुरुआत अरविंद केजरीवाल ने की है, देश को पढा लिखा शिक्षित प्रधानमंत्री ऐसे व्यक्तित्व चाहिए जो देश को आगे लेकर जाए सीना तान के देश को विकसित और सुरक्षित करे।

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कांग्रेस के लोग बस ऐसे ही लड़ते रहेंगे। जैसे पिछले कुछ सालों में कुछ नही बदला आगे भी नही बदलेगा ।

अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में आने वाले समय मे आम आदमी पार्टी को लोगो का भरपूर साथ मिलेगा आगमी चुनावो में लोग आप का साथ देगे जिस तरह आज आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू दिल्ली तथा पंजाब में चला है उसी प्रकार पूरे देश मे सफाई करेगा और देश को विकास की तरफ आगे लेकर जाएगा ।

वही अनुराग ढांडा ने देश वासियो का धन्यवाद किया तथा हरियाणा में जेजेपी- बीजेपी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा की, जेजेपी- बीजेपी का गठबंधन से इन्हें खुद को ही फायदा हुआ है पैसे कमाने थे अपना लाभ था इसलिए गठबंधन किया जनता को इनके गठबंधन से कोई लाभ नही उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि आप पार्टी को लोगो का प्यार व साथ मिल रहा है और वह जेजेपी- बीजेपी के जैसे गठबंधन को नही मानते है क्योंकि हरियाणा के लोगो के हित मे नही बस अपना ही फायदा करने में लगे हुए हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता, आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर अशोक तंवर, चित्रा सरवारा उत्तरी हरियाणा सयोजक, सीनियर नेता अनुराग ढांडा , जिला अध्यक्ष महेंद्र राठी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष संजीव मेहता, कार्यकर्ता सुनील बिदलस, पार्षद बलविंदर सिंह आदि कई नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : देशहित में होनी चाहिए पत्रकारिता – सांसद कार्तिक शर्मा

यह भी पढ़ें : प्राइवेट प्ले स्कूलों की मान्यता के लिए 25 तक महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करवाएं फाइल : संगीता यादव

यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook