Congress Party’s OBC State Vice President Amar Singh Rawal : 2024 चुनाव में प्रदेश-देश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है :  अमर सिंह रावल

0
259
Congress Party's OBC State Vice President Amar Singh Rawal
Congress Party's OBC State Vice President Amar Singh Rawal

Aaj Samaj (आज समाज),Congress Party’s OBC State Vice President Amar Singh Rawal,पानीपत : कांग्रेस पार्टी के ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह रावल हलका पानीपत ग्रामीण के गांव आसन कला में पहुंचे सभी ग्राम वासियों ने फूल मालाओं के साथ रावल का स्वागत किया। इस प्रोग्राम में संदीप तंवर ने अपने सभी युवा साथियों के साथ अमर सिंह रावल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। सभी ग्राम वासियों ने सहयोग देने का आश्वासन दिया। रावल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी दोबारा से लोकसभा के अन्दर आए, यह लोकतंत्र की जीत है यह सब डा भीमराव आंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान की बदौलत हुआ है।

प्रदेश में बनी हुई है भयानक डर की स्थिति 

रावल ने कहा कि बीजेपी सरकार ठग बंधन की सरकार है, यह लोगों को बहकाने का काम करती है। आज गरीब , मजदूर, व्यापारी, किसान सभी वर्ग दुखी हैं। महंगाई की मार झेल रहे हैं भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पार कर चुका है, कोई सुनने वाला नहीं है। बेरोजगारी भयानक रूप ले चुकी है, ऐसी स्कीम सरकार लेकर आती है जो रात के अंधेरे में बनाई जाती है, और सुबह होने पर आम आदमी पर थोप दी जाती है। प्रदेश में भयानक डर की स्थिति बनी हुई है, भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है।  2024 चुनाव में हरियाणा प्रदेश-देश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है।

जो जनता को ठगने वाली स्कीमें है, उन सभी को बंद कर दिया जाएगा

रावल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रॉपर्टी आईडी जैसी, जनता को ठगने वाली स्कीमें, जो बीजेपी ने बनाई है, उन सभी को बंद कर दिया जाएगा। 300 यूनिट तक बिजली हर व्यक्ति को  फ्री मिलेगी, गरीब आवास योजना 100-100 गज के प्लाट हर गरीब आदमी को मिलेगा। बुढ़ापा पेंशन 6000 मिलेगी सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बाहल की जाएगी, 2 लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर पक्की भर्ती होगी हरियाणा में फैमिली आईडी खत्म कर दी जाएगी, राशन कार्ड बहाल कर जनता को राशन फ्री दिया जाएगा, किसानों की फसल की एमएसपी खरीद की गारंटी होगी, खिलाड़ियों के सम्मान में पदक लाओ पद पाओ नीति चालू की जाएगी, हर परिवार को 500 गैस सिलेंडर मिलेगा। इन सभी वादों से गरीब आदमी, मध्यम आदमी सभी को फायदा होगा।

हर रोज डोर टू डोर करके लोगों को लोगों की समस्याएं देख रहा हूं : रावल

रावल ने कहा कि मैं पानीपत ग्रामीण की कॉलोनियों के अंदर, गांव के अंदर हर रोज डोर टू डोर करके लोगों को लोगों की समस्याएं देख रहा हूं। कांग्रेस की सरकार आने पर इन सभी समस्याओं से यहां की जनता को छुटकारा मिलेगा। मैं अपने हलके के गरीब लोगों की सेवा करने के लिए हर समय उनके सुख-दुख में रहने के लिए आया हूं और सदा आपके बीच में रहूंगा। इस मौके पर संदीप तंवर, फुलेरा महान कताबा तंवर, नरेश, मेहर सिंह डाक्टर विनोद, मास्टर रवि किरण, मास्टर प्रदीप तंवर, प्रवीण, मास्टर अनिल, एडवोकेट कमलकांत , बिंद्र तंवर,  शीला अमित आजाद, एडवोकेट सुशील सैनी, ओमप्रकाश, सूबे सिंह सैनी, तेजपाल, हवा सिंह, सुरेश रावल, प्रेम तंवर, रविन्द्र अशोक आदि सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।