Aaj Samaj (आज समाज),Congress Party’s Hath Se Hath Jodo Abhiyan,पानीपत : कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ा अभियान इतना मजबूत अभियान है कि 2024 में इसके कारण ही कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत लेकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। उक्त बातें वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता राजीव कुहाड़ ने हथवाला, आटा, जौरासी, गढ़ी केवल, डिकाडला और देहरा गांव में उपस्थित गांव वासियों को संबोधित करते हुए कही। उनके साथ हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा के पुत्र चाणक्य पंडित भी मौजूद रहे। राजीव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान हर व्यक्ति का सम्मान करने वाला अभियान है, क्योंकि भाजपा सरकार ने जाति-पाति का नारा देकर समाज में इस तरह से लोगों को लड़वाने का काम किया है कि आज हर वर्ग भाजपा से नफरत करने लग रहा है।
वोट की खातिर भाई से भाई को लड़वाने का काम किया
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा के द्वारा ही हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा देना पड़ रहा है, राजीव ने कहा कि यह बीजेपी को क्यों जरूरत पड़ी यह बीजेपी को भी पता है कि उन्होंने अपनी वोट की खातिर भाई से भाई को लड़वाने का काम किया, आपस में हम सबको जाति में बांटने का काम किया और इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से हर परिवार से जुड़ने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई।
कांग्रेस की सरकार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनाएगी
इस अवसर पर चाणक्य पंडित ने भी कहा कि हम सभी एक होकर जब भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे तो निश्चित रूप से आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में तो भाजपा का सुपड़ा साफ होगा ही, लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा के 80 सीटों पर ऐसे उम्मीदवार होंगे जो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। चाणक्य पंडित ने कहा कि निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव में 10 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा प्रदेश में भारी और पूर्ण बहुमत की कांग्रेस की सरकार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। राजीव कुहाड़ और चाणक्य पंडित ने लोगों को आगामी 3 दिसम्बर को मडलोडा में आयोजित की जाने वाली जन आक्रोश रैली के लिए भी न्योता दिया। इतना ही नहीं राजीव ने यह भी कहा कि इस रैली में समालखा हल्के से काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। इस अवसर पर विधायक धर्म सिंह छौक्कर के भाई कंवर सिंह छौक्कर, रणबीर कुहाड़, राजीव देशवाल, सरवर छौक्कर, संदीप बोस और भूपेंद्र राठी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 01 Dec 2023 : इन राशि वालों को सन्तान की ओर से मिल सकते है सुखद समाचार, पढ़ें अपना राशिफल