Congress Party’s 137th Foundation Day तीय, प्रांतीय और धार्मिक मतभेदों से अलग एकता को मजबूत करती है कांग्रेस: बतरा

0
494
Congress Party's 137th Foundation Day

Congress Party’s 137th Foundation Day

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के दिशानिर्देश अनुसार आज जिला कांग्रेस कमेटी यमुनानगर ने कांग्रेस पार्टी का 137 वां स्थापना दिवस इंटक कांग्रेस भवन यमुनानगर में मनाया गया।(Congress Party’s 137th Foundation Day) इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सभी में भारी जोश देखने को मिला

पार्टी देश सेवा में अग्रणी: रेणुबाला

विधायक रेणु बाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से देश की सेवा में अग्रणी रही है और आगे भी रहेगी कोआॅर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी यमुनानगर एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने कहा आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश पर कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस जिला यमुनानगर द्वारा मनाया जा रहा है इस मौके पर पार्टी के झण्डे बांटे जा रहे है लोगों के घर ज्यादा से ज्यादा झण्डे लगाए जाएँगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा।(Congress Party’s 137th Foundation Day)

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की स्थापना प्रमुख सदस्य ए ओ ह्यूम और दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा ने की थी और 28 दिसंबर 1885 को व्योमेश चंद्र बनर्जी कांग्रेस पार्टी के पहले अध्यक्ष बने। (Congress Party’s 137th Foundation Day)बतरा ने मौके पर कहा देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी अग्रणी रूप से कार्य करती रही और अंग्रेजो के खिलाफ और उनकी मनमानीयों के खिलाफ लगातार संघर्ष किया इस दौरान कांग्रेस पार्टी के सदस्यों व नेताओं ने जेल यात्राएं की और यातनाएं सही साथ ही नमक आन्दोलन, सत्याग्रह आन्दोलन, जेल भरो आंदोलन चलाये।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर विधायक रेणुबाला, कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व जिला परिषद चेयरमैन जिला यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा, निर्मल चौहान पूर्व प्रत्याशी, वेद मेहरमपुर,नरपाल गुर्जर,सचिन शर्मा, अनिल गोयल, सतीश तेजली, संदीप राणा, दवेंद्र चावला,विशाल सैनी,टीपी सिंह, राजकुमार त्यागी, दवेंद्र पार्षद ,मोहन वर्मा, अमरजीत कोहली, विनय काम्बोज टिंकू पार्षद,मांगें राम मारुपुर,नरसिंग पाल,महिंद्र हरतोल, मेम सिंह दहिया,पवन चोपड़ा,लक्ष्मण विनायक, चरणजीत काका, सन्दीप चौधरी, आकाश बतरा, युवा प्रदेश महासचिव दवेंद्र लक्की,एडवोकेट जब्बार ,मोहम्मद इस्लाम,विक्रम लोपयों,, जयराम ज्ञानेवाला,संदीप चौधरी,प्रदीप कुमार, अशोक पूर्व जिला पार्षद, मधु चौधरी युवा जिलाध्यक्ष, राम सिंह डेहरिया,हार्दिक सखूजा,फुलचंद,सीता राम, डॉ अमर, इकबाल खान, अरविंद घई बिन्दु, राजीव भारद्वाज, धर्म पाल सैनी,दीप्ति शर्मा,निर्मल यादव,उषा, राजेश काम्बोज, राजिंदर ,फूलसिंह,रमेश चौधरी, सुरेश कुमार,सन्नी सबलपुर, मोनू नगला,अजय जोगी ,सतनाम सिंह उर्जनी ,आदि मौजूद रहे।

Also Read : Night Curfew Implemented In District जिला में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook