Samvidhan Bachao Yatra, चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के नतीजों से उत्साहित हरियाणा कांग्रेस इसी साल अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बता दें कि राज्य में कांग्रेस ने इस बार 10 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की है और 90 विधानसभा सीटों में से 46 सीटों पर बढ़त हासिल की थी. अब विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी ने एक नई प्लानिंग बनाई है.

भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर निकालेगी यात्रा

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर ‘संविधान बचाओ यात्रा’ निकालने की योजना बनाई है. इस यात्रा को लेकर जल्द ही नई दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी. इसी बैठक में यात्रा को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार होगी. आगामी विधानसभा चुनाव में वोटर्स को रिझाने के लिए यह यात्रा निकाली जाएगी.

बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनावों के दौरान संविधान और आरक्षण के मुद्दे पर अनुसूचित जाति का अच्छा- खासा वोट बैंक कांग्रेस पार्टी की ओर शिफ्ट हुआ था, जिसके चलते पिछली बार सभी 10 सीटों पर हार का सामना करने वाली कांग्रेस ने इस बार 5 सीटों पर जीत हासिल की है. इस वोट बैंक को अपने साथ जोड़ने रखने के लिए कांग्रेस ने इस यात्रा की प्लानिंग की है.

जल्द लिया जाएगा फैसला

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने इस यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी इस बारे में विचार कर रही है. जल्द ही, फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से लोगों में रोष है और जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में नजर आ रही है.