Aaj Samaj (आज समाज),Congress Party Delegation Met SP (Panipat),पानीपत : जिला पानीपत में तीन महिलाओं से दुष्कर्म और लूटपाट के मामले में 7 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है आज कांग्रेस पार्टी के डेलिगेशन द्वारा एस.पी (पानीपत) से मुलाकात की और उनसे मांग की कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए और उनपर कड़ी कार्यवाही करके सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार का घिनौना कार्य फिर से ना हो। आगे बोलते हुए मांग की गई कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कांग्रेस विधायक बलबीर वाल्मीकि ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा शासन काल में बलात्कार, हत्या, फिरौती, अवैध वसूली, चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
  • प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने में असमर्थ है भाजपा-जजपा : बलबीर वाल्मीकि

प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गई है

वर्तमान सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल हो रही है। जो हरियाणा चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति आय प्रति व्यक्ति निवेश में नम्बर एक हुआ करता था आज वह प्रदेश जुर्म, बेरोजगारी, नशे के मामले में प्रथम श्रेणी में आता है। हरियाणा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि आज विधायक भाजपा सरकार का है, मुख्यमंत्री भाजपा सरकार के हैं प्रदेश में सरकार भाजपा की है परंतु सभी ने आंखें बंद की हुई हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गई है। जिससे अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं। ये सरकार के लिए बेहद शर्मनाक बात है। हम एक बार फिर प्रदेश प्रशासन से अपील करते हैं की दोषियों को जल्द पकड़ा जाए, ताकि इस प्रकार का कृत्य भविष्य में ना दोहराया जाए। इस अवसर पर महेंद्र कादयान, दीपक खटकड़, सतपाल रोड, सुरेश मलिक, रमेश मलिक, सुभाष बाटला (पूर्व डिप्टी मेयर), जय कुमार बिंदल (पूर्व पार्षद), मदनलाल मजोका, (पूर्व पार्षद), रामरतन अग्रवाल, महिपाल सूबेदार, मोहित बिंझौल युवा प्रधान, तेजी चंदौली हल्का प्रधान, सुरेंद्र अहलावत पूर्व प्रधान, नरेंद्र बजाज, संदीप बुडशाम आदि सैकडों साथी मौजूद थे।