आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। कांग्रेस संगठन चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा के प्रत्येक जिलो में चुनाव प्रभारी की नियुक्ति कर वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के मंथन करने भेजे गए है। इसी संदर्भ में दीपक वाजपेई को पानीपत जिले का डीआरओ नियुक्त किया गया है। वह गुरुवार को 11 बजे इसराना विधानसभा क्षेत्र नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक इसराना रेस्टहाउस करेंगे।

 

 

कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर कल पानीपत कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के मंथन करेंगे चुनाव प्रभारी

सभी मिलकर अपने अपने सुझाव व बात रख सकते हैं

दोपहर बाद 4 बजे शहरी विधानसभा व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक कर राय जानकर जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों को जल्दी अंतिम रूप दिया जाएगा। चुनाव प्रभारी दीपक वाजपेई ने तीनों विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि निर्धारित समयानुसार सभी मिलकर अपने अपने सुझाव व बात रख सकते हैं। उक्त जानकारी कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ओमवीर सिंह पंवार ने प्रेस को दी। चुनाव प्रभारी दीपक वाजपेई से मिलने वालों कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदेव मलिक, धर्मपाल गुप्ता, राजेश चेयरमैन, कर्मचन्द पूनम, तेजिंदर मक्कड़ आदि मौजूद रहे।