Aaj Samaj (आज समाज), Congress On EVM, नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर कांग्रेस के भीतर ही नेता दो फाड़ हो गए हैं। कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेता जहां ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं पार्टी के सांसद कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम पर पूरा भरोसा होने की बात कही है। उन्होंने कहा, ईवीएम पर मेरा पूरा भरोसा है।
मुझे ईवीएम के काम पर कोई संदेह नहीं : कार्ति चिदंबरम
मुझे ईवीएम के काम पर कोई संदेह नहीं है। मैं जानता हूं कि पार्टी के कई सहयोगी हैं जिनकी राय अलग हो सकती है, लेकिन मैं 1996 से चुनाव में या तो एक उम्मीदवार के रूप में या अन्य उम्मीदवारों के एजेंट के रूप में इसमें शामिल रहा हूं। ईवीएम में मेरा विश्वास नहीं बदलेगा। बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं।
चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता : दिग्विजय
दिग्विजय ने कहा, चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है। उन्होंने कहा, मैंने 2003 से ही ईवीएम द्वारा मतदान का विरोध किया है। दिग्विजय ने यह भी पूछा कि क्या हम अपने लोकतंत्र को पेशेवर हैकरों द्वारा नियंत्रित करने की अनुमति दे सकते हैं! उन्होंने कहा, यह एक मौलिक प्रश्न है जिसका सभी राजनीतिक दलों को समाधान करना होगा। मीडिया ने दिग्विजय से जब मंगलवार को पूछा कि क्या कांग्रेस को भी ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि यह बात तो कांग्रेस से पूछिए।
तीन दिसंबर को आए हैं 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे
बता दें कि पिछले सप्ताहांत तीन दिसंबर को चार राज्यों के आए विधानसभा के नतीजों में बीजेपी ने तीन राज्यों-छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और में छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज की है। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 230 सीटों में से 163, छत्तीसगढ़ में 90 में से 54 सीट और राजस्थान में 199 में से 115 सीटें मिली हैं। जबकि तीनों की राज्यों में कांग्रेस को शिकस्त मिली है। हालांकि, कांग्रेस तेलंगाना बहुमत पाकर में सरकार बनाने में सफल रही है। सांसद कार्ति चिदंबरम
इंडिया की अगली बैठक में आऊंगा : नीतीश
बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की दिल्ली में होने वाली चौथी बैठक में शामिल होने को लेकर असमर्थता जताने के बाद बिहार सीएम व जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने ‘इंडिया’ की अगली बैठक में जाने की न केवल घोषणा की, बल्कि इसके लिए ताकत झोंकने का भी ऐलान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छह दिसंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई थी लेकिन नीतीश, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आदि बड़े नेताओं के बैठक में न आने की सूचना के बाद बैठक रद कर दी गई थी। अब इंडिया की बैठक 16 या 17 दिसंबर को सकती है।
यह भी पढ़ें:
- BJP CM Face: नए चेहरों के हाथ होगी राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ की कमान
- Forbes List 2023: अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में चार भारतीय महिलाएं
- Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान में प्रदर्शन
Connect With Us: Twitter Facebook