Congress office reached Chidambaram after almost 27 hours, : लगभग 27 घंटे बाद चिदंबरम पहुंचे कांग्रेस दफ्तर, कहा, मैं आरोपी नहीं, मुझे लोकतंत्र पर भरोसा है

0
244

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी जिसके बाद से उनका पता नहीं था। बुधवार को सीबीआई की टीम और ईडी की टीम चिदंबरम के घर पहुंची थी। जहां पूछताछ के बाद वह से चले गए थे उस वक्त चिंदबरम घर पर मौजूद नहीं थे। बाद में सीबीआई ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। अब लगभग 27 घंटे बाद चिदंबरम सीधे कांग्रेस दफ्तर पहुंचे और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने साफ कहा कि मैं और मेरा परिवार किसी केस में आरोपी नहीं हैं। आईएनएक्स केस में कोई आरोप नहीं है। पी चिदंबरम ने कहा कि मुझे लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है। पी चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि जीवन और स्वतंत्रता में चुनना हो तो मैं स्वतंत्रता को चुनूंगा। मुझे और बेटे कीर्ति चिदंबरम को फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में बहुत भ्रम फैलाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में मेरे खिलाफ कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। किसी एफआईआर में मेरा नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझ पर कानून से भागने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि मैं कानून से संरक्षण मांग रहा हूं। मैं केस की तैयारी कर रहा था। जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तब उनके साथ कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद थे। कपिल सिब्बल, गुलाम नवी आजाद सहित कई नेता मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार खबर लिखे जाने तक सीबीआई की टीम भी कांग्रेस दफ्तर पहुंच चुकी थी। प्रेस कांफ्रेंस खत्म करने के बाद चिदंबरम सीधे अपने जोरबाग पर अपने बंगले पर पहुंच गए।