Congress not happy with the ministries in Maharashtra government, Congress eyeing cabinet expansion: महाराष्ट्र सरकार में मंत्रालयों से कांग्रेस खुश नहीं, मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस की नजर

0
194

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है। अब सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार में मंत्री पद को लेकर कांग्रेस की तकलीफ दिखाई दे रही है। कांग्रेस महाराष्ट्र सरकार में मिले अपने मंत्रिमंडल से खुश नहीं है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने गुरुवार को कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे मंत्रियों के लिए तीन अहम विभागों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विचार करेंगे। हालांकि राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने इस बात को नहीं बताया कि उनकी पार्टी कौन-कौन से मंत्रालय चाहती है। वैसे पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं ने कहा कि उन्हें दो विभाग चाहिए। पहला ग्रामीण विकास, सहकारिता और कृषि में से एक हो ताकि पार्टी ग्रामीण इलाकों से जुड़ सके और दूसरा हाउसिंग या इंडस्ट्री में से कोई एक विभाग। थोराट ने मीडिया से कहा कि अगर 30 दिसंबर को होने वाले कैबिनेट विस्तार में हमें एक्स्ट्रा विभाग मिलते हैं तो कांग्रेस को खुशी होगी। हमें अपने कई नेताओं के लिए और विभाग चाहिए। मगर यह पूरी तरह से मुख्‍यमंत्री पर निर्भर करता है जो हमारे गठबंधन के नेता हैं।