नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए एनसीपी और कांग्रेस ने तैयारियां पूरी हो गई है। कांग्रेस और एनसीपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। खास बात यह रही कि इन दोनों पार्टियों कांग्रेस-एनसीपी ने अपने घोषणा पत्र को शपथनामा नाम दिया। अपने शपथनामा में उन्होंने योग्य छात्रों के लिए विदेश के विश्वविद्यालयों में शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देने की बात कही। इसके अलावा हर जिले में सरकारी इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज बनाए जाने, पूरे राज्य में शिक्षकों की खाली पड़ी रिक्तियों पर तुरंत नियुक्ति की बात भी कही गई है। इसके अलावा शिक्षण, आरोग्य, कृषि, मूलभू सुविधाओं को क्षेत्र में बड़े-बड़े काम किए जाएंगे। घोषणा पत्र में बदलते समय की जरूरत के अनुसार स्कूलों में मौजूदा करिकुलम में बदलाव की बात भी कही गई है। इसके अलावा कामगारों के पैसों में बढ़ोत्तरी करने का वादा किया गया है।