Amritsar News : कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर की थी लोकतंत्र की हत्या : चुग 

0
121
कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर की थी लोकतंत्र की हत्या : चुग 
कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर की थी लोकतंत्र की हत्या : चुग 
Amritsar News (आज समाज), अमृतसर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने 1975 से 1977 तक देश में लगाए गए आपातकाल को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान को कुचलने में कभी पीछे नहीं रही है। चुग ने भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश की जनता को ऐसी प्रताड़ना कभी नहीं झेलनी पड़ी।
कांग्रेस पार्टी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के इतिहास को कलंकित करते हुए एक काला अध्याय लिखा था जिसे कभी भी नहीं जा सकता । चुग ने कहा कि उस समय मानवाधिकारों को कुचल दिया गया, राजनीतिक विरोधियों को जेल में डाल दिया गया और अभिव्यक्ति की आजादी समाप्त कर दी गई थी । प्रेस की स्वतंत्रता समाप्त कर उसको भी प्रतिबंधित कर दिया गया।
चुग ने बताया कि न्यूज एजेंसियों को सरकारी नियंत्रण में ले लिया गया और अखबारों को जब्त कर लेने वाली कांग्रेस सरकार ने पत्रकारों पर भी जुल्म ढाया। विदेशी पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया। ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाई करने वाली कांग्रेस पार्टी आज संविधान और अभिव्यक्ति की आजादी की बात करती है तो हास्यास्पद लगती है।