Amritsar Political News : केंद्रीय मंत्री से मिले कांग्रेस सांसद

0
75
केंद्रीय मंत्री से मिले कांग्रेस सांसद
केंद्रीय मंत्री से मिले कांग्रेस सांसद
गुरजीत सिंह औजला ने नितिन गडकरी से मिलकर अमृतसर के विकास कार्यों में तेजी लाने का आह्वान किया।
Amritsar Political News (आज समाज ), अमृतसर : कांग्रेसी सांसद गुरजीत सिंह औजला ने रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान शहर में रुके हुए निर्माणों पर और हाईवे के प्रोजेक्टों में तेजी लाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि प्रोजेक्टों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए राज्य सरकार से भी चर्चा की जाएगी।
नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद जानकारी देते हुए गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि हाईवे मिनिस्ट से लोहारका रोड पर निर्माणाधीन ब्रिज के रुके हुए काम पर विस्तार से चर्चा की गई और इसे जल्द से जल्द शुरु करवाने के लिए कहा गया। वहीं रईया पुल के रुके हुए काम पर भी चर्चा की गई। इन दोनों पुलों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के बाद हाईवे मनिस्टर ने जल्द ही काम शुरु करवाने और पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
 औजला ने बताया कि इस अहम बैठक में हाईवे के प्रोजेक्टों के लिए राज्य सरकार की ओर से जमीन एक्वायर करने के धीमे प्रोसेस पर भी बात की गई और कहा गया कि इस प्रोसेस को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि हाईवे का काम भी जल्दी पूरा होकर लोगों को राहत मिले। इस दौरान उनके साथ सांसद सुखजिंदर सिंह रंघावा भी मौजूद थे।