Congress MLA Sumita Singh : खिलाड़ियों के मामले में सरकार चुप क्यों है :- सुमिता सिंह

0
337
पूर्व कांग्रेसी विधायक सुमिता सिंह
पूर्व कांग्रेसी विधायक सुमिता सिंह

Aaj Samaj, (आज समाज), Congress MLA Sumita Singh,करनाल, 26अप्रैल, इशिका ठाकुर : करनाल से पूर्व कांग्रेसी विधायक सुमिता सिंह ने जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मामले पर बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार पिछले 4 महीने से इस मामले में कार्रवाई की जगह इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है इसके नतीजे के तौर पर पहलवानों को फिर से धरना देना पड़ रहा है सरकार को खिलाड़ियों के साथ इंसाफ करना चाहिए। इस मामले में चुप्पी साध कर बैठना ठीक नहीं।उन्होंने कहा कि दिल्ली में धरना दे रहे हैं ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा के हैं और हरियाणा सरकार इस मामले में चुप है।

भाजपा सरकार द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही ना करना चिंता का विषय है : विधायक सुमिता सिंह

उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की सही जगह खेल का मैदान है स्टेडियम है लेकिन इन्हें सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के पदाधिकारियों पर जो आरोप लगाए वह बहुत गंभीर हैं इन आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए भाजपा सरकार द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही ना करना चिंता का विषय है वैसे तो भाजपा सरकार महिलाओं के ऊपर बड़े-बड़े नारे देती है लेकिन जब इंसाफ की बात आती है तो वह गूंगी और बहरी हो जाती है।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियों का क्या हाल हो रहा है यह सब जानते हैं कुछ सरकार के बड़े अधिकारी व मंत्री तक बेटी का शोषण करने पर लिप्त मिलते हैं सरकार आंखें बंद करके तमाशा देखती है सरकार द्वारा महिला पहलवानों को इंसाफ न मिलने से उनको कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

यह भी पढ़ें : Mayor Renubala Gupta : प्रशिक्षण शिविर से निखरेंगे कलाकार: मेयर रेणूबाला गुप्ता

यह भी पढ़ें : Sikh Sangat of Haryana: हरियाणा की सिख संगत के लिए अमृतसर में किया जाएगा आधुनिक सुविधाओं से लैस सरां का निर्माण – बाबा करमजीत सिंह

यह भी पढ़ें : Atik Murder Case : यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैवियट अर्जी, अतीक हत्या की जांच की मांग वाली याचीका पर उनका पक्ष भी सुना जाए

Connect With  Us: TwitterFacebook