Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपए देने की घोषणा पर कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार को घेरा

0
131
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपए देने की घोषणा पर कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार को घेरा
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपए देने की घोषणा पर कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार को घेरा

मंत्री कृष्ण बेदी बोले-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां खटाखट मिले क्या?
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने चुनावी घोषणाओं को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ देर तक सदन में हंगामा भी हुआ। मुलाना से कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सवाल पूछा कि महिलाओं को 2100 रुपए कब तक मिलेंगे। जिस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने जवाब देते हुए कहा कि मामला विचारधीन है।

सरकार योजना बना रही है। कृष्ण बेदी के जवाब से पूजा चौधरी संतुष्ट नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार एक निश्चित तारीख बताए। जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई। कृष्ण बेदी ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां खटाखट मिले क्या?। कृष्ण बेदी के जवाब पर सदन में हंगामा हो गया।

विनेश फोगाट ने उठाया लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा मुद्दा

इससे पहलेजुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि उनके क्षेत्र में लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा का बंदोबस्त नहीं है। इस पर मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि 2 किमी दूर पर ही लड़कियों का कॉलेज है। वहां सीटें खाली पड़ी हुई हैं। इसके बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि एक किलोमीटर दूर एक इंटर कॉलेज है वहां भी सीटें खाली पड़ी हैं। पहले इन्हें भरने में सभी सदस्य मदद कराएं, उसके बाद जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा।

पानीपत विधायक ने अस्पतालों की विजिलेंस जांच कराने की मांग की

पानीपत से भाजपा के विधायक प्रमोद विज ने शहर के 2 अस्पतालों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें मरीज रेफर करने में मिलीभगत हो रही है। इसकी विजिलेंस जांच होनी चाहिए। सीएम ने भरोसा दिया कि इसकी जांच कराएंगे।

गन्नौर से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की

गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने सवाल उठाया कि हमारी विधानसभा में रेलवे रोड के पास ड्रेनेज सिस्टम बहुत खराब स्थिति में है। हल्की सी बारिश होते ही यहां जलभराव हो जाता है। सरकार इसका समाधान कराए। इसका जवाब देते हुए मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि जीटी रोड से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क की देखरेख नगर परिषद द्वारा किया जाता है। विधायक की इच्छा के अनुसार अब इसका रखरखाव पब्लिक हेल्थ से कराएंगे।

विधायक अपनी समस्या लिखकर दें, तुरंत किया जाएगा समाधान

महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह ने अपनी विधानसभा में लटके हुए तारों की समस्या को लेकर सवाल उठाया। इसका जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि वह अपनी समस्या लिखकर दे दें, सरकार इसका तुरंत समाधन कराएगी।

उचाना में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव नहीं

उचाना विधानसभा में स्टेडियम बनाए जाने को लेकर विधानसभा में उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि अभी इस समय ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन हां यदि भविष्य में विधायक के द्वारा इस संबंध में कोई प्रस्ताव दिया जाता है तो सरकार इसको जरूर पूरा करेगी।

इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने ग्राउंड वाटर टेस्टिंग का मुद्दा उठाया

इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने ग्राउंड वाटर टेस्टिंग की रिपोर्ट का सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्री जी ने जो जिस वेबसाइट का एड्रेस दिया है वह अभी अंडर मेंटीनेंस में है। वह सूचना अभी भी नहीं मिली है। जो टेस्टिंग हुई है, उसके अनुसार बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। जल शक्ति बोर्ड ने जो ग्राउंड वाटर की टेस्टिंग की है उसमें 23% पानी के सैंपल हैं उनमें 1.5 एमपी क्लोराइड की मात्रा मिली है।

इसके अलावा 14 से 15% ऐसे पानी के सैंपल हैं, जिनमें यूरेनियम की मात्रा बहुत अधिक पाई गई है। यहां कोई भी ऐसा विधायक नहीं है, जो यह न जानता हो कि इससे कैल्शियम की कमी होने का खतरा रहता है। सरकार के लिए ये चिंताजनक स्थिति है।

नहरों से दिया जा रहा पानी: रणबीर गंगवा

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि ये रानियां क्षेत्र की समस्या है। 48 नहरों, 38 ट्यूबवैल से पानी की सप्लाई की जा रही है। सरकार लगातार पानी के सैंपल ले रही है। अब तक तीन चार सालों में 765 सैंपल लिए गए हैं, इसमें 32 सैंपल फेल हुए हैं। हमने सुधार के लिए ट्यूबवैल के बजाय नहरों से पानी देने का काम कर रहे हैं। 24 ट्यूबवेल ऐसे थे जहां टीडीएस की मात्रा अधिक थी, उनमें 7 को नहर आधारित किया जा चुका है। 13 पर काम चल रहा है।

जहां ग्राउंड वाटर में टीडीएस ज्यादा है वहां पर किया जा रहा सुधार

अर्जुन चौटाला ने कहा कि मंत्री जी ने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया। क्या सरकार केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करती है, या सिर्फ अलग ही करती है। इस पर सीएम सैनी ने बताया कि केंद्र की ओर से भी जिला स्तर पर एजेंसियों ने पानी की टेस्टिंग की है। रानियां में अभी सरकार नहर आधारित पानी दे रही है। हां ये जरूर है कि जहां ग्राउंड वाटर में टीडीएस ज्यादा है वहां हम इसको सुधार करने का काम कर रहे हैं।

गरीब बच्चों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति : रेणू बाला

वहीं साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणू बाला ने स्कूलों में गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मैंने प्रश्न पूछा था कि जो महाविद्यालय हैं उनमें छात्रवृत्ति बंद करने की कगार पर पहुंच गई है, लेकिन आपके माध्यम से मंत्री जी को बताना चाहूंगी कि गरीब बच्चों को दो-दो साल तक छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि सरकार लगातार छात्रवृत्ति दे रही है। हां यदि, अगर किसी छात्र को छात्रवृत्ति नहीं मिली है तो वह मुझे लिखकर दे सकती हैं।

ब्रज विकास बोर्ड बनाया जाए: हरिंदर सिंह

होडल से भाजपपा विधायक हरिंदर सिंह ने शून्यकाल में औरंगाबाद को उप-तहसील बनाए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री यहां दौरे पर आए थे तो उन्होंने ये घोषणा की थी। मेरी सरकार से मांग है कि इस पर अमल किया जाए। दूसरा मेरा क्षेत्र कृषि पर आधारित है, लेकिन यहां नहरों से पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। मेरा क्षेत्र बृज भूमि का क्षेत्र है, यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं, इसलिए यहां पर ब्रज विकास बोर्ड बनाया जाए।

एसी वोट हटाए, शहरों में तेजी से काटी जा रही अवैध कॉलोनियों

अरोड़ा ने कहा कि एससी वोटरों के वोट हटाए गए हैं, इस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने विरोध किया, हालांकि स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद शांत कराया गया। अरोड़ा ने आगे कहा कि शहरों में तेजी से अवैध कॉलोनियों को काटा जा रहा है। मेरे शहर में कुछ लोग बिना परमिशन के कॉमर्शियल प्लाट काट रहे हैं। यदि सरकार चाहती तो हुडा के सेक्टर काटे जा सकते थे, लेकिन सरकार ने ऐसे अवैध प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ कार्रवाई का कोई भी काम नहीं किया।

मुझे जेल भेजने की दी गई धमकी दी: अरोड़ा

कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि आज इस बात पर चर्चा करने की जरूरत है कि संविधान में सबको बोलने और वोट का अधिकार मिला है। निकाय चुनाव में जो वोट का प्रतिशत घटा है, मतलब जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता का विश्वास उठता जा रहा है। इसका कारण यह रहा कि उनके मन में चुनाव से पहले डर बैठाया गया। यह तक कहा गया कि अगर खिलाफत की तो तेरे भाई को नौकरी से हटा देंगे। इस प्रकार की धमकियां दी गईं। हौसले तो इतने बढ़े हैं कि मेरे कुरुक्षेत्र का पूर्व विधायक मुझसे कहता है कि तुझे अंदर (जेल) करा देंगे। मुझे किसी का डर नहीं है, मैं सिर्फ भगवान से डरता हूं।

हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर पहुंच चुका

थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने गवर्नर एड्रेस पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार आगे क्या करेगी इसका कोई रोडमैप में जिक्र नहीं किया गया। आज हरियाणा के अंदर शिक्षा, सुरक्षा गायब हो चुकी है। हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर पहुंच गया। जब हमारा कोई साथी इस पर बोलता है तो ये एक बात पर बहुत जोर देते हैं कि बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी दी है, लेकिन इनके कार्यकाल में नौकरी देने वाली संस्था के अधिकारी पैसे लेते हुए पकड़े गए। इनके कार्यकाल में ही रजिस्ट्री घोटाला हुआ, इस घोटाले में बहुत कर्मचारी और अधिकारी दोषी पाए गए, लेकिन उन्हें माफ कर दिया गया।

थोड़ी दिन पहले राजस्व विभाग की लिस्ट आती है, उसमें 400 पटवारी के नाम दिए गए, उसमें उनके दलाल के नाम भी दिए गए। एक तरफ तो ये नाम देते हैं, फिर मुख्यमंत्री बयान देते हैं कि ये देखेंगे कि ये लिस्ट वायरल किसने की। इस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा- एक मिनट पहले ये तो देख लो ये पटवारी लगे किस के टाइम में थे।

बावल विधायक ने फसलों के मुआवजे का मुद्दा उठाया

बावल से भाजपा विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने किसानों के मुआवजे का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में कहा- दिसंबर में हुई ओलावृष्टि का भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। बावल औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन इसका डेवलपमेंट प्लान अभी तक नहीं है। यहां अच्छी फैक्ट्रियां हैं, लेकिन यहां मूलभूत सुविधा नहीं हैं। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल

फरीदाबाद की पृथला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रघुवीर तेवतिया ने कहा- गुरुग्राम कैनाल मेरे हलके के 3 गांवों से गुजरती है, लेकिन पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा। सिंचाई के लिए किसानों को पानी नहीं मिल रहा। इन तीनों गांवों में 2000 हजार एकड़ जमीन है। मेरी सिंचाई मंत्री से मांग है कि वह इस मामले में कार्रवाई करें।

यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज तक सीधी सड़क बनाई जाए

भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से मेडिकल कॉलेज तैयार हो रहा है, इसमें 500 बिस्तर का अस्पताल भी बनाया जाना है, लेकिन इसकी कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है। इसलिए सरकार से यह निवेदन करना चाहता हूं कि यदि उस अस्पताल तक सीधी सड़क बनाई जाए तो रोगियों को इससे बहुत लाभ होगा।

निजामपुर थाने का एसएचओ करता है मनमानी

नांगल चौधरी से कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी ने कहा कि निजामपुर थाने के एसएचओ अपनी मनमानी से काम करता है। एसएचओ के द्वारा अब तक जितनी भी एसएचओ दर्ज की गई हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। मेरे पास 3 से 4 महीने में इसकी बहुत शिकायत आ रही हैं। सरकार को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

पिहोवा से कांग्रेस विधायक ने सरस्वती नदी के रखरखाव का मुद्दा उठाया

पिहोवा से कांग्रेस विधायक मनदीप चट्ठा ने कहा कि पिहोवा धर्मनगरी है, यहां पूरे देश के लोग पिंडदान कराने के लिए आते हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि कूड़ा यहां खुले में फेंका गया है। जब हवा चलती है तो ये कूड़ा सड़क पर आ जाता है। मैं पूरे शहर की तरफ से मांग करता हूं कि यहां एक डंपिंग ग्राउंड बनाया जाए।

मेरी विधानसभा में 3 साल से एक पुल टूटा हुआ है, एक तरफ गांव है, दूसरी तरफ शहर है। पुल के कारण किसानों को बहुत दिक्कत होती है। आज हमारी सरकार होती तो 6 महीने में पुल बनकर तैयार हो जाता है। सरस्वती नदी का हमारी सरकार में पुनरुद्धार हुआ, बहुत सुंदर इसे किया गया। आज की सरकार में सरस्वती का रख रखाव नहीं हो रहा है।

कांग्रेस विधायक का हाल राहुल गांधी जैसा: महिपाल ढांडा

बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने गवर्नर एड्रेस पर चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा में जो सरकार है, वह किसानों की किसानी खा गई, युवाओं की जवानी खा गई, रो-रो कर कहता है हमारा प्रदेश की लहलहाती धरती की रवानी खा गई। फिर भी ये 10 साल से विकास के ढोल पीट रहे हैं। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि ये मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन इनका हाल भी वही राहुल गांधी जैसा ही है। लास्ट में आकर जब वह भाषण देते हैं तो सारा गुड़ गोबर कर देते हैं।

 

ये भी पढ़ें : रोहतक के गांव मोरखेड़ी की बेटी सेना में लेफ्टिनेंट बनी