नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस विधायक गोपालदास अग्रवाल सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। इससे पहले विपक्ष को मिले झटके के तहत केज विधानसभा सीट से राकांपा उम्मीदवार नमिता मुंदडा सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं। उनके अलावा वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) नेता गोपीचंद पडालकर और कांग्रेस विधायक काशीराम पावरा भी भाजपा में शामिल हुए। पडालकर इस साल सांगली लोकसभा सीट से वीबीए के टिकट पर चुनाव हार गए थे और अब वह राकांपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बारामती विधानसभा सीट से चुनौती दे सकते हैं