Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने उठाया झज्जर से बहादुरगढ़ रोड का मुद्दा, मंत्री गंगवा बोले-आपको पता नहीं वहां काम शुरू हो चुका

0
95
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने उठाया झज्जर से बहादुरगढ़ रोड का मुद्दा, मंत्री गंगवा बोले-आपको पता नहीं वहां काम शुरू हो चुका
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने उठाया झज्जर से बहादुरगढ़ रोड का मुद्दा, मंत्री गंगवा बोले-आपको पता नहीं वहां काम शुरू हो चुका

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन की कार्यवाही शुरू
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। गुरुवार को सदन की शुरूआत प्रश्नकाल से हुई। सबसे पहले झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने झज्जर से बहादुरगढ़ रोड को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने झज्जर-बहादुरगढ़ रोड की खराब हालत का मुद्दा सदन में उठाया। गीता भुक्कल ने कहा कि सदन में इससे पहले भी खराब सड़कों का मुद्दा उठाया जा चुका है, अब चौथी बार मैं ये फिर मुद्दा उठा रही हूं।

उन्होंने कहा कि 19 किलोमीटर का ये रोड है, वहां पर दोनों तरफ घनी आबादी है। आए दिन हादसे होते रहते हैं, मौतें हो रही हैं। मंत्री जी सदन में जवाब देने से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि शायद आपको पता नहीं है कि इस सड़क का काम शुरू हो गया है। इसके लिए पैसा भी स्वीकृत हो चुका है। आज जब जाइएगा तो देखिएगा वहां पर सामान पड़ा हुआ होगा। आप कहो तो फोटो भी दिखा दूंगा।

झज्जर की ओर से शुरू हो चुका काम 

इससे पहले गीता भुक्कल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि मैंने खुद इस सड़क को बनाने की घोषणा की थी, वहां जमीन की अनुपलब्धता के कारण काम शुरू नहीं हो पाया था। आप ई-भूमि पोर्टल पर जमीन की उपलब्धता करवा दें, फिर से काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद गीता भुक्कल के सवाल पर मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा, सीएम साहब वहां खुद गए थे। उन्होंने इसका शीघ्र संज्ञान लिया है, अब वहां झज्जर की ओर से काम शुरू हो गया है।

500 से अधिक डॉक्टरों को दिए जा चुके नियुक्ति पत्र

लोहारू में अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि आज के दिन पांच मेडिकल आॅफिसर नियुक्त हुए हैं। छह अभी रिक्त हैं। दो आयुर्वेदिक डॉक्टर यहां पोस्ट किए हुए हैं। हम 777 डॉक्टरों की नियुक्ति करने जा रहे हैं। अब तक 500 से अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति लेटर दिए जा चुके हैं, जल्द ही और भी डॉक्टरों की नियुक्ति शुरू की जाएगी।

मंत्री गंगवा के जवाब पर विधायक सत्यप्रकाश बोले, आंकड़े गलत, 30 से 40% ही हुआ काम

सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि विधायक ने आदमपुर में सीवर लाइन बिछाने के काम पर सवाल किया है। उन्होंने बताया कि इस पाइप लाइन का काम 2023 को शुरू किया गया था। जय श्री बाला जी कंपनी इस काम को कर रही है। कार्य पूरा होने का समय 18 महीने का था। ये काम 34 करोड़ रुपए से हो रहा है। मंत्री ने दावा किया कि ये काम 70% पूरा हो गया है। मंत्री के सवाल पर विधायक सत्यप्रकाश ने कहा कि ये तथ्य गलत हैं। अभी सिर्फ 30 से 40% ही हुआ है। शहर की ये बहुत गंभीर समस्या है।

कांग्रेस विधायक ने तालाब के सौंदर्यीकरण का मामला उठाया, मंत्री बोली, लिखित में शिकायत दें मामले की जांच कराई जाएगी

कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने सढौरा में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के सौंदर्यीकरण पर 16 करोड़ रुपए खर्च किए जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैं ये मंत्री जीसे जानना चाहती हूं कि इस पूरे मामले में अधिकारियों ने गुमराह करने का काम किया है। इस योजना में सरेआम गड़बड़झाला चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी इस पूरे मामले की जांच कराएं। सढ़ौरा के कुछ इलाकों में तालाब हैं, उनके सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों-लाखों रुपए के टेंडर तो हो रहे हैं, लेकिन धरातल पर काम पूरा नहीं हुआ है। इसका जवाब देते हुए मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि यदि ये लिखित में शिकायत देती हैं तो वह इस मामले की जांच कराएंगी।

ऐसे कई जिले हैं, जहां अभी भी यूनिवर्सिटी नहीं : महिपाल ढांडा

मेवात से कांग्रेस विधायक मामन खान ने नूंह में विश्वविद्यालय नहीं बनाए जाने का मुद्दा उठाया। इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि वहां पर 35 से 40 किलोमीटर के बीच में कई विवि हैं। जो जमीन यूनिवर्सिटी के लिए कमेटी ने बताई है, वह इस काम के लिए उपयुक्त नहीं है। मामन खान ने कहा कि वहां की साढ़े 12 लाख की आबादी है। इतनी बड़ी जनसंख्या की ये जरूरत है। मंत्री ने कहा, ऐसे कई जिले हैं, जहां अभी यूनिवर्सिटी नहीं है।

दो माह में शिफ्ट हो जाएगी आईटीआई: गौतम

खेल मंत्री गौरव गौतम ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इंद्री विधानसभा के आईटीआई संस्थान को शिफ्ट करने की मांग की गई है। अभी कक्षाएं करनाल में चल रही हैं। उन्होंने कहा कि दो महीने में ही ये काम हो जाएगा। इसके बाद आपको ये हैंडओवर कर दिया जाएगा।

अपने हलके में जाकर देखे कांग्रेस विधायक: रणबीर गंगवा

कांग्रेस विधायक बलराम दांगी ने सदन में सवाल किया कि मेरे हल्के में सड़कों की हालत बहुत खराब है। मंत्री जी कह रहे हैं कि सड़कों का काम शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक वहां कोई काम शुरू नहीं हुआ है। लोगों का इन सड़कों पर चलना मुश्किल है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के गांव के खराब रास्ते को लेकर सवाल किया। मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि छह महीने के भीतर सभी खराब सड़कों को सही करा दिया जाएगा। जो ये कह रहे हैं कि वहां सड़कों का काम शुरू नहीं हुआ है तो इन्हें अपने हलके में जाकर देखने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज जारी करेंगे पीएम आवास योजना की पहली किस्त

ये भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने हटाए किसान, आज खुलेगा शंभू बॉर्डर