आज शाम हरियाणा कांग्रेस कार्यालय में बुलाई विधायक दल की बैठक
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस ने आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में विधायक दल के नेता का ऐलान किया जा सकता है। गत दिवस दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में चर्चा के बाद कांग्रेस हाईकमान ने आज सभी विधायकों को चंडीगढ़ बुलाया है। विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम सबसे आगे चल रहा है।

7 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना है। इसलिए कांग्रेस बजट सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान करना चाहती है। ताकि सत्ता पक्ष को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका न मिले। इस बीच हरियाणा कांग्रेस के नेता अजय सिंह यादव ने पार्टी से मांग की है कि प्रदेश अध्यक्ष ऐसा हो जो किसी का पिछलग्गू ना हो और पार्टी की लाइन पर चलता हो।

एकजुट होकर करेंगे संगठन निर्माण

वहीं गत दिवस हुई बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में सब एकजुट होकर संगठन निर्माण करेंगे। सीनियर आॅब्जर्व्स ने विधायक दल लीडर को लेकर रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंप रखी है। जल्द ही इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान लेगा। 2025 का साल पूरा संगठन को मजबूत करने के लिए है। 9 महीने बचे हैं हर तरीके के निर्णय स्थानीय नेताओं से बात करके लेंगे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन