Congress maintains double standards, BSP is better than other parties – Mayawati: कांग्रेस दोहरे मापदंड रखती है, बसपा अन्य पार्टियों से बेहतर-मायावती

0
237

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर कांग्रेस को दोहरामाप दंड रखने को लेकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि बसपा अन्य पार्टियों से बेहतर है क्योंकि उनकी पार्टी के दोहरे मापदंड नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर शनिवार को हमला बोला और कहा कि वह दोहरा मापदंड अपनाती हैं। मायावती ने शनिवार प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस महासचिव अपने निजी कार्यक्रम में कल राजस्थान तो जाती हैं लेकिन कोटा जाना जरूरी नहीं समझती जहां के एक अस्पताल में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत सरकार की लापरवाही से हुई है। प्रियंका खुद एक मां हैं। बेहतर होता कि वो कोटा भी जातीं और अपने बच्चे खो चुके मांओं के आंसू पोछती। उन्होंने कहा कि प्रियंका ओछी राजनीति के तहत उत्तर प्रदेश बार बार घड़यिाली आंसू बहाने आ जाती है। मायावती ने ट्वीट में कहा कि बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस,बीजेपी और अन्य पार्टियों की तरह दोहरा मापदंड अपना कर घटिया राजनीति नहीं करती। बीएसपी की नीति पूरी तरह से साफ है।