प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Congress Made My Booth the Strongest: प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के कार्यक्रम के तहत आज एक विशेष बैठक यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र की बैठक स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी चौ. नरपाल गुर्जर ने किया। इस बैठक में विधानसभा यमुनानगर के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read Also: Crime News Ambala: मिशन अस्पताल में चली गोलियां, एक गंभीर
अभियान के लिए सदस्यों में उत्साह Congress Made My Booth the Strongest
बैठक में मुख्य रूप से यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरपाल गुर्जर ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर सभी कार्यकर्ता एवं नेताओं में भारी उत्साह बना हुआ है। कांग्रेस की विचारधारा के अंतर्गत जिस प्रकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास की गति में उसकी भूमिका सुनिश्चित करने का प्रयास रहा है। उसको लेकर आम व्यक्ति भी समझता है कि वर्तमान राजनीतिक दौर में कांग्रेस के साथ जुड़कर ही प्रदेश का भला हो सकता है।
जमीन से जुड़े लोगों का लाना प्रदेशाध्यक्ष का उद्देश्य Congress Made My Booth the Strongest
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा का सदा यह प्रयास रहा है कि हर जमीन से जुड़े हर वर्ग के कार्यकर्ता को आगे लाया जाए। ताकि पार्टी की विचारधारा को और अधिक मजबूती देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहे। बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यता अभियान को गति देने के लिए कौन से प्रमुख मुद्दे और प्रयास हों उनपर चर्चा की गई।
सदस्यता अभियान को प्रभावी बनाना लक्ष्य Congress Made My Booth the Strongest
बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के सुझाव को स्वीकार करते हुए सदस्यता अभियान को आम व्यक्ति तक कैसे जुड़ा जाए उसके लिए भी कार्य योजना बनाई गई। सदस्यता अभियान की डिजिटल कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की गई।
पार्टी की ओर से हर ब्लॉक में सदस्यता अभियान के लिए नामित किए गए वरिष्ठ कार्यकतार्ओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत पर किस प्रकार सहयोग किया जाए। उस पर भी चर्चा की गई। बैठक में यह भी फैसला किया गया की सदस्यता अभियान की मुहिम की गति को किस प्रकार बढ़ाया जाए उसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहना चाहिए।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद Congress Made My Booth the Strongest
बैठक में मुख्य रूप से जिला कोआॅर्डिनेटर श्यामसुंदर बत्रा, देवेंद्र चावला, निर्मला चौहान, राजेश शर्मा, सतीश तेजली, कपिल खेत्रपाल, सचिन शर्मा, संदीप राणा, पवन चोपड़ा, राय सिंह गुर्जर, संध्या शर्मा, देवेंद्रसिहं पार्षद, अमरजीत कोहली, दिनेश डुमरा,
अनिल राणा, सचिन त्यागी, मधु चौधरी, लक्ष्मण विनायक, राजीव भारद्वाज, कृष्ण लाल शर्मा टीनू, जब्बार पोसवाल, अशोक कुमार, असलम खेड़ी, राम सिंह, मुनीश कोहली, अभिनव राणा, नरेश नंदा, साहिल, महिंद्र गोस्वामी, आरिफ हसन, उषा भट्ट, सुमित मनी, रोशन लाल, निर्मल यादव, सुनील कुमार, पप्पू प्रधान सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।