कांग्रेस की नीतियों से रुष्ट तथा विधायक पठानकोट द्वारा प्रताड़ित कांग्रेस नेता हो रहे भाजपा में शामिल-अश्वनी शर्मा : Congress Leaders Joining BJP

0
346
Congress Leaders Joining BJP
Congress Leaders Joining BJP

Congress Leaders Joining BJP

आज समाज डिजिटल, पठानकोट :
Congress Leaders Joining BJP : जहां एक तरफ कांग्रेस हाईकमान की नीतियों से दुखी होकर उनके वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देते जा रहे हैं, वहीं बहन भाई की जोड़ी ने पंजाब में आत्मघाती गोल करके यूपी में कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोक दिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पठानकोट से प्रत्याशी अश्विनी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से रुष्ट होकर तथा विधायक पठानकोट द्वारा प्रताड़ित किए गए कांग्रेस नेता अब चुनावों में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का पूरे सम्मानजनक तरीके से स्वागत करते हैं।

कांग्रेस नेता हुए भाजपा में शामिल

शुक्रवार दोपहर वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस के कार्पोरेटर उम्मीदवार रहे नरेंद्र सोनू अपने साथियों अश्वनी सिंह, नरेंद्र सिंह, मृदुल, सुनील शर्मा, जीता, विशाल चौधरी सहित कांग्रेस को अलविदा कह कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। श्री अश्वनी शर्मा के निवास स्थान पर उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले सभी सम्मानित सदस्यों को सिरोपा भेंट करके पार्टी में शामिल करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों के कुशासन से तंग जनता इस बार कांग्रेस के विरुद्ध मतदान करके उसे मुंहतोड़ जवाब देने जा रही है।

5 वर्षों से कर रहे दमन की राजनीति

उन्होंने कहा कि विधायक पठानकोट पिछले 5 वर्षों में दमन की राजनीति करते रहे हैं। जो भी व्यक्ति इनके मनमाफिक नहीं चला, वह चाहे इनकी स्वयं की पार्टी का नेता रहा हो या विपक्षी, उसे भी इन्होंने शारीरिक तथा मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया। अपनी ही पार्टी के नेताओं सहित विपक्षियों पर पिछले 5 वर्षों में पुलिस प्रशासन की मदद से खूब पर्चे करवाए। उन्होंने पठानकोट के जनता से आह्वान किया कि इस बार चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करके पिछले 5 वर्षों से चल रही गुंडागर्दी तथा आतंक का अंत करें।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

पठानकोट में अमन शांति तथा विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता समरेंद्र शर्मा, वार्ड नंबर 29 के कार्पोरेटर नरेश कुमार, सुरजीत सिंह साउथ मंडल सचिव, पूर्व कॉरपोरेटर मनोहर लाल, डॉक्टर सुभाष भंडारी, गुलशन चौहान, भाजपा नेता पप्पी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी बिंदा सैनी, महासचिव जिला भाजपा सुरेश शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
Congress Leaders Joining BJP