Hisar News: मुझे हरवाने में कांग्रेस के नेताओं का हाथ: रामनिवास घोड़ेला

0
99
मुझे हरवाने में कांग्रेस के नेताओं का हाथ: रामनिवास घोड़ेला
Hisar News: मुझे हरवाने में कांग्रेस के नेताओं का हाथ: रामनिवास घोड़ेला

बरवाला विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में थे घोड़ेला
(आज समाज) हिसार: विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर हार की समीक्षा कर है। हर सीट पर जो बात निकलकर सामने आ रहे है वह है अपनों के ही दगा करने की। कांग्रेस प्रत्याशियों ने पहले सहयोगियों पर ही चुनाव में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए हार का ठीकरा उनके सिर फोड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी अब हार के बाद धोखा देने वालों के खुलकर नाम ले रहे है। अगर बात करें हिसार के बरवाला से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोडेला ने अपनी हार के लिए हिसार से सांसद जयप्रकाश को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश के भाई ने भी दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को वोट डलवाएं है।

वह अपनों के कारण ही चुनाव हारे है। जयप्रकाश ने तो खुले मंच से कहा कि मेरी फोटो का बदला जनता लेगी। जब पार्टी के ही कार्यकर्ता प्रत्याशियों के खिलाफ बयानबाजी पर उतर आए तो हम उनसे वोट की कैसे उम्मीद कर सकते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार का कारण पार्टी के अंदर मौजूद जयचंद बने है। जिन्होंने अंदर खाते दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों को वोट डलवाएं है। मेरे पास सैकड़ों सुबूत हैं। चाहे इसमें सतेंद्र सहारण खेदड़, राजेंद्र सूरा, रणधीर धीरा हो या प्रधान जी (सांसद जयप्रकाश) सबने मुझे हराने का काम किया।

संजना सातरोड़ को डलवाएं वोट

घोड़ेला ने कांग्रेस नेताओं के नाम तक गिनवाए और कहा कि इन्होंने वोटिंग वाले दिन और इससे एक दिन पहले कार्यकर्ताओं को फोन कर कहा कि घोड़ेला की जगह संजना सातरोड़ को वोट डलवाने हैं। घोड़ेला ने कहा कि हर एक सीट को हरवाया गया। कांग्रेस के नेताओं ने ही सोचा कि बरवाला सीट हार जाएंगे तो क्या फर्क पड़ेगा, नलवा सीट हार जाओगे तो क्या फर्क पड़ेगा, उचाना हार जाएंगे तो क्या पड़ेगा। नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस पार्टी जीतने वाली सीटें हार गईं और 37 पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें : Bomb threat on Air India flight : एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग

यह भी पढ़ें : Bahraich Violence Update : बहराइच में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस तैनात