Congress leader’s controversial statment on PM and Home Minister, Ramu-Shyamu is the master of misguided-Adhir Ranjan Chowdhary: कांग्रेस नेता की पीएम और गृहमंत्री पर विवादित टिप्पणी, ये रामू-श्यामू गुमराह के मास्टर हैं-अधीर रंजन चौधरी

0
208

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी अक्सर अपने बयानों में घिर जाते हैं। वह कई बार विवादित बयानबाजी कर चुके हैं। इस बार फिर उन्होंने पीएम और गृहमंत्री के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को रामू और श्यामू कहकर संबोधित किया। उन्होंने इसके साथ ही दोनों को गुमराह का मास्टर भी बताया है। बुधवार को अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मोदी जी ने ऐसे बात की जैसे कि उन्होंने एनआरसी के बारे में कभी सुना ही नहीं है, लेकिन उनके गृहमंत्री ने संसद में कहा है कि एनआरसी पूरे देश में लागू किया जाएगा … ये रामू और श्यामू क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं इसपे हमको ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि ये गुमराह के मास्टर हैं। इसके पहले भी अधीर रंजन चौधरी विवादित बयानबाजी में फंस चुके हैं। नागिरकता संशोधन बिल को लेकर लोकसभा में बहस के दौरान भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान सबके लिए है, ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है। हिंदू के लिए भी और मुस्लिमों के लिए भी। गंगा-जमुना तहजीब का हिंदुस्तान है। सभी के सहयोग से हिंदुस्तान बना है। लेकिन वे दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदू को रहने देंगे, मुसलमान को भगा देंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि एनआरसी की वजह से डर का माहौल बना हुआ है। अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी का घर गुजरात में हैं और आप दिल्ली आ गए, आप खुद प्रवासी हैं।