कहा-मतगणना में हुई देरी, पार्टी में गुटबाजी के किया इनकार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: मतगणना से एक दिन पहले कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने दिए बयान में कहा था कि भाजपा हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाते हुए सरकार बनाने जा रही है। एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर उन्होंने कहा था कि मतगणना के बाद कांगे्रस ईवीएम को दोष देंगी। अब भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल चुका है। 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही नई सरकार का गठन हो जाएगा। वहीं अब कांग्रेस नेता हार के बाद ईवीएम को दोष देने में लगे है। नायब सैनी का कांग्रेस के प्रति दिया गया बयान सच साबित हो चुका है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दोबारा से मतगणना करवाने की मांग चुनाव आयोग से कर चुके है। मतगणना वाले दिन से ही कांग्रेस नेता ईवीएम में गड़बड़ होने की शिकायत कर रहे है। अब इंद्री से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हारे राकेश कंबोज ने ईवीएम को दोषी ठहरा दिया।
उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि काउंटिंग हॉल में गड़बड़ मेरे सामने होती रही। कंबोज ने कहा कि काउंटिंग हाल में एक व्यक्ति ने माइक हाथ में लेकर काउंटिंग करने वालों से पूछा कि आप चाय के साथ समोसे खाएंगे या फिर ब्रेड पकौड़ा, तभी कुछ लोगों ने हाथ खड़े किए और कहा कि ब्रेड़ पकौड़ा और चाय लेंगे। जिसके बाद मैने माइक हाथ में लिया और कहा कि अभी तो 9 बजे इन्होंने ब्रेकफास्ट किया है और अब चाय-पकौड़े की पेशकश हो रही है। ये लोग यहां काउंटिंग के लिए आए हैं, कोई बरात में नहीं आए है। काउंटिंग लेट होने का मतलब है रिजल्ट को उल्टा करना। तभी एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए कि इसको अरेस्ट कर लो, मैंने कहा कि चलो मुझे अरेस्ट कर लो, लेकिन मेरे खिलाफ एफआईआर तो दर्ज करो।
कांग्रेस प्रत्याशी रोकश कंबोज ने कहा कि चंद्रयान को भी तो धरती से ही कंट्रोल किया जा रहा है। ये तो ईवीएम है। जिन गांवों में मुझे सबसे ज्यादा वोट आनी थी, मुझे वहां पर बराबर दिखा दिया। जहां बीजेपी को कम वोट आनी थी, वहां बीजेपी को बराबर दिखा दिया गया।कंबोज ने कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि मुझे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सपोर्ट किया है और मै इस बात को नहीं मानता कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी थी।
यह भी पढ़ें : Maharashtra Crime: अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…
शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार Fatehabad News…
19th Nani A Palkhivala Memorial Lecture, (आज समाज), मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)…
- समय पर चिकित्सक की सलाह न लेने से कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती…
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…