Congress Leader Varinder Bulleh Shah : जैसे ही सत्ता में आएंगे टोल समेत सभी अवैध पर्किंगों को खत्म करेंगे : बुल्ले शाह

0
331
Congress Leader Varinder Bulleh Shah
Congress Leader Varinder Bulleh Shah
Aaj Samaj (आज समाज),Congress Leader Varinder Bulleh Shah, पानीपत: पानीपत में एल एन टी द्वारा निर्मित पुल के नीचे अब पार्किंग को ठेके पर दे दिया गया है, जिससे शहर वासी काफी आक्रोशित है। कुछ दिनों पहले शहर के व्यापारियों ने इस पेड पार्किंग के विरोध में भी प्रशासन को चेतावनी दी थी, परंतु प्रशासन ने व्यापारियों की भी एक न सुनी, वहीं पार्किंग टेंडर अनुसार आज 1 अगस्त को पार्किंग शुरु होते ही एल एन टी पुल के नीचे बैठे टैक्सी यूनियन के चालको ने पार्किंग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जैसे ही मामला वरिंदर बुल्ले शाह के संज्ञान में आया तो तुरंत टैक्सी स्टैंड पर पहुंचे व सभी तमाम टैक्सी चालको ने भावुक हो कर अपना दुख बताया, जिस तरह पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण यातायात व्यवस्था ठप है। जिस कारण न तो अभी उनका इतना काम है न ही कोई और कमाई का साधन, परंतु सरकार और प्रशासन नए नए शुल्क लगा कर उनकी कमर तोड़ने का काम कर रहा है।जिससे काफी परेशानी उन सभी को झेलनी पड़ रही है। टैक्सी यूनियन के प्रधान रघु ने बताया कि अगर हमसे ये पार्किंग शुल्क लिया गया तो सभी अनिश्चितकालीन धरना देंगे, वहीं इस बात का वरिंदर बुल्ले शाह ने समर्थन किया और कहा कि वो उनके साथ हैं और ये तानाशाही नही होने देंगे।