Congress leader testified in London for Nirav Modi – Ravi Shankar Prasad: कांग्रेस नेता ने नीरव मोदी के लिए लंदन में दी गवाही-रविशंकर प्रसाद

0
243

नई दिल्ली। भारत का भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी, जिसे लेकर भाजपा की ओर से दावा किया गया कि कांग्रेस उसे बचाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में 11,500 करोड़ के घोटाला मामले में आरोपी है। नीरव मोदी को प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाने की कोशिशों के बीच रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के एक नेता ने नीरव मोदी की ओर से कोर्ट में गवाही दी है। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही में कांग्रेस के एक नेता और उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर पेश हुए। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह विपक्षी पार्टी का असली चेहरा दिखाता है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये मुंबई हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज हैं। इन्हें प्रशासनिक कार्यों के लिए रिटायमेंट के 10 महीने पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किया गया था। रोचक बात है कि इन्होंने 13 जून 2018 को कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इन्होंने नीरव मोदी के डिफेंस विटनेस के रूप में ये स्टैंड लिया है कि नीरव मोदी के खिलाफ कोई केस नहीं है। उनको बचाने की पूरी कोशिश की गई है।’