Congress Leader Sanjay Aggarwal : भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जलाएं जायेंगे 51 हजार दिए

0
167
Congress Leader Sanjay Aggarwal
Aaj Samaj (आज समाज),Congress Leader Sanjay Aggarwal, पानीपत : 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पानीपत के ऐतिहासिक देवी मंदिर में 51 हजार दिए जलाए जाएंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में पानीपत की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था शामिल होंगी, जो को महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट,हेल्प ऑर्फन्स, श्री खाटू धाम ट्रस्ट, वृंदावन ट्रस्ट, प्रारंभ एक नई शुरुआत, हारे का सहारा बाबा श्याम मित्र मंडल, राधेश्याम सेवा मंडल, कृपा सांवरे की परिवार,चुलकाना धाम मित्र मंडल, श्री श्याम सांवरिया मंडल, श्री जगतगुरु ब्रह्मानंद गौशाला, तीन बंधारी मित्र मंडल, मोरवी नंदन सेवा मंडल, श्री श्याम प्रेमी परिवार सेवा मंडल, जय मां बनभौरी सेवा दल संगठन, मां शाकंभरी सेवा मंडल, श्री नवयुवक श्याम मित्र मंडल, श्री राधा कृष्ण परिवार सेवा समिति आदि संस्थाएं शामिल होंगी। वहीं इस दौरान भगवान श्री राम की बहुत बड़ी प्रतिमा बनाई जाएगी। साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे भक्तों को रामायण दिखाई जाएगी और भगवान श्री राम का गुणगान किया जाएगा।