Congress leader Sanjay Agarwal : असत्य पर सत्य की हुई जीत : संजय अग्रवाल
मिठाई बांटते कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल
Aaj Samaj (आज समाज),Congress leader Sanjay Agarwal,पानीपत : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने की खुशी में सोमवार को पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर मिठाई बांटी। इस दौरान कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि आज बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है। जिस प्रकार से भाजपा द्वारा षड्यंत्र रच राहुल गांधी की 24 घंटे के अंदर सदस्यता रद्द कर दी गई थी, यह बहुत ही निंदनीय कार्य था। जिस पर आज असत्य पर सत्य की जीत हुई है। जहां पिछले दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी गई थी।
अब फिर देश के लिए आवाज उठाने का कार्य किया जाएगा
ऐसे में आज लोकसभा द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल कर दिया गया है। जिस प्रकार से पहले भी राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी एवं अपराध के विरोध में संसद भवन में आवाज उठाई है, अब फिर देश को उन्नति की तरफ ले जाने के लिए आवाज उठाने का कार्य किया जाएगा। आज राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने की खुशी में अपने साथियों के साथ मिलकर मिठाई बांटी। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के जिला प्रधान दीपक शर्मा, सचिन जिंदल, राहुल शर्मा, सुनिल राठी, मधु बाला, अंकित गहलोत, प्रभा रानी, गौतम अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, जयराम गुजराल, मनीष गुज्जर, अक्की सैनी, शेर सिंह आदि साथी मौजूद रहे।